5 में 4.7 रेटिंग वाली उदयपुर की IT कंपनी पर लगा दाग, CEO समेत 3 लोगों ने महिला कर्मचारी के साथ किया रेप
उदयपुर की एक आईटी कंपनी जो खुद को ऑफिस में महिलाओं की सुरक्षा और समानता के मामले में बहुत बेहतर बताती थी, अब गंभीर आरोपों में घिर गई है. कंपनी के रिकॉर्ड के अनुसार, इस फर्म ने खुद को women-friendly बताते हुए 5 में से 4.7 की रेटिंग दी थी. लेकिन अब इसी कंपनी के CEO जीतश सिसोदिया पर एक सीनियर महिला कर्मचारी ने रेप का आरोप लगाया है.
उदयपुर की एक आईटी कंपनी जो खुद को ऑफिस में महिलाओं की सुरक्षा और समानता के मामले में बहुत बेहतर बताती थी, अब गंभीर आरोपों में घिर गई है. कंपनी के रिकॉर्ड के अनुसार, इस फर्म ने खुद को women-friendly बताते हुए 5 में से 4.7 की रेटिंग दी थी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
लेकिन अब इसी कंपनी के CEO जीतश सिसोदिया पर एक सीनियर महिला कर्मचारी ने रेप का आरोप लगाया है. इस मामले में कंपनी की एग्जीक्यूटिव हेड शिल्पा सिरोही और उनके पति गौरव का नाम भी सामने आया है। इन आरोपों के बाद कंपनी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए गए दावों पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
जन्मदिन पार्टी के बाद हुई घटना का आरोप
पुलिस के अनुसार, यह कथित घटना 20 दिसंबर को हुई, जब CEO जीतश सिसोदिया ने एक होटल में अपना जन्मदिन समारोह आयोजित किया था. शिकायतकर्ता महिला कर्मचारी भी इस पार्टी में शामिल हुई थीं. आरोप है कि पार्टी के बाद वह खुद को नशे की हालत में महसूस करने लगीं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने घर जाने की बात कही, तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें छोड़ने की पेशकश की. हालांकि, आरोप है कि एक महिला एग्जीक्यूटिव ने उन्हें आफ्टर पार्टी में चलने के लिए मना लिया.
चलती कार में रेप का दावा
महिला ने जांच अधिकारियों को बताया कि करीब रात 1.45 बजे उन्हें एक कार में बैठाया गया, जिसमें पहले से CEO जीतश सिसोदिया और एग्जीक्यूटिव हेड के पति मौजूद थे. उनका आरोप है कि सफर के दौरान उन्हें होश आया तो उन्होंने सिसोदिया को उनके साथ छेड़छाड़ करते पाया. इसके बाद उन्होंने तीनों पर चलती कार में रेप का आरोप लगाया.
महिला कर्मचारी को सुबह 5 बजे छोड़ा
शिकायत के मुताबिक, पीड़िता बार-बार घर छोड़ने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन उन्हें सुबह करीब 5 बजे ही छोड़ा गया. उन्होंने यह भी बताया कि पूरी तरह होश में आने पर उनका कुछ निजी सामान गायब था और उनके निजी अंगों पर चोट के निशान थे. पुलिस ने बताया कि जिस कार में यह कथित घटना हुई, उसमें डैशकैम लगा था. बताया जा रहा है कि इस डैशकैम में ऑडियो और वीडियो दोनों रिकॉर्डिंग मौजूद है, जो जांच में एक अहम सबूत के तौर पर सामने आया है.
चार दिन की रिमांड पर आरोपी
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा “आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.” उन्होंने बताया कि सुखेर थाने में मामला दर्ज किया गया है.





