शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी! बिहार सरकार ने आरोपी टीचर्स को दिया फरमान, अब करना होगा...
Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग ने फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले 3 शिक्षकों को मानदेय की वसूली का आदेश दिया है. सरकार ने आदेश दिया कि तीनों शिक्षकों की नियुक्ति 25 अप्रैल 2025 को खत्म कर दी गई है. अगर इसके बाद भी उन्हें सैलरी दी गई तो सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. खासकर स्कूल-कॉलेज में थोड़ी सी लापरवाही मिलने पर ही कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अब इसी दिशा में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने गलत तरीके से नियुक्त हुए शिक्षकों पर मानदेव वसूली का आदेश दिया है.
जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग की कार्रवाई गयाजी जिले में की गई है. राज्य अपीलीय प्राधिकरण ने अपील संख्या 17/2024-25 मामले को लेकर यह कदम उठाया है. फतेहपुर में कुछ स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर्स की हायरिंग गलत तरीके से की गई.
एक्शन में शिक्षा विभाग
बिहार शिक्षा विभाग ने फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले 3 शिक्षकों को मानदेय की वसूली का आदेश दिया है. इनमें मध्य विद्यालय गोपालखेड़ा के शिक्षक विनोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय राजाबिगहा की संगीता कुमारी और रेणु कुमारी का नाम शामिल है. इन लोगों ने 21/2023 में अप्लाई किया था, सच जानने के बाद उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया है .
सरकार ने दिया आदेश
बिहार सरकार शिक्षा में फर्जीवाड़े को लेकर बहुत सख्ती से फैसले ले रही है. सरकार ने आदेश दिया कि तीनों शिक्षकों की नियुक्ति 25 अप्रैल 2025 को खत्म कर दी गई है. अगर इसके बाद भी उन्हें सैलरी दी गई तो सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा. फिर शिक्षकों के कानूनी कार्रवाई के जरिए राशि वसूली की जाएगी. सरकार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस मामले की निपटारे की जिम्मेदारी सौंपी है.
पहले भी आया था ऐसा मामला?
बता दें कि करीब 20 साल पहले फतेहपुर प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत में स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की गड़बड़ी का खुलासा हुआ था. 6 शिक्षकों का इसमें नाम शामिल था. तब तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तफा हुसैन ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
शिक्षकों का ट्रांसफर का एलान
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने महिला शिक्षकों के हित में सोमवार 30 जून एक बड़ी घोषणा की है. सरकार कुल 10,322 महिला शिक्षिकाओं को जिला और स्कूल आवंटन की जानकारी दी जाएगी. यह कदम शिक्षा नीति को मजबूत करने और बेहतर कार्यस्थल प्रदान करने की दिशा में अहम माना जा रहा है. 1,063 शिक्षिकाएं, जिनका वर्तमान स्कूल में पद सीमितता के कारण आवंटन लंबित था, उन सभी को भी आज जिला एवं स्कूल पोस्टिंग दी जाएगी.