Begin typing your search...

लालू यादव की राजनीतिक विरासत को कैसे आगे बढ़ा रहे तेजस्‍वी, 9 भाई-बहनों में पिता को इनपर ही क्‍यों है भरोसा

बिहार के पूर्व उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. साल 1989 में पैदा हुए तेजस्वी यादव आज 35 वर्ष के हो चुके हैं. वहीं पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उन्हें पोस्टर के जरिए शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं.साथ ही उन्हें साल 2025 में होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री बनाने की बाते कहते दिखाई दे रहे हैं.

लालू यादव की राजनीतिक विरासत को कैसे आगे बढ़ा रहे तेजस्‍वी, 9 भाई-बहनों में पिता को इनपर ही क्‍यों है भरोसा
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 9 Nov 2024 12:03 PM IST

Tejashwi Yadav Birthday: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव का 9 नवंबर यानी आज जन्मदिन है. इस जन्मदिन वह 35 साल के हो जाएंगे. इस मौके पर उनके समर्थकों और पार्टी नेताओं में उत्साह की लहर देखने को मिल रही है. पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उन्हें पोस्टर के जरिए शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में उन्हें सीएम बना रहे हैं. RJD कार्यालय के बाहर कई पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिनमें तेजस्वी यादव को बधाई दी गई है.

इनमें से कई पोस्टर में 2025 का सत्ताधीश बताया है. एक पोस्टर में उन्हें नियुक्ति मैन भी बताया गया है. इस पोस्टर में कहा गया कि 2025 के चुनाव में तेजस्वी यादव को अगला CM बनाया जाएगा. पोस्टर में लिखा है कि ‘जुड़े के बा, जीते के बा.’

लालू के 2 बेटे और 7 बेटियां

लालू प्रसाद यादव के 9 बच्चे हैं. इनमें दो बेटे और सात लड़कियां हैं. बात करें उनके नाम की तो उनमें पहला नाम तेज प्रताप यादव, दूसरा खुद तेजस्वी यादव, तीसरा नाम रोहिणी यादव, चौथी मीसा भारती, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का यादव, चंदा यादव का नाम शामिल है. लालू प्रसाद यादव के बेटे और बेटियों में सबसे प्रमुख चेहरों में तेजस्वी यादव का नाम रहता है. वहीं उन्हीं पर विश्वास रहता है. लालू प्रसाद यादव के भाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके परिवार को लेकर लगातार निशाना साधते आए हैं.

लालू प्रसाद यादव को तेजस्वी पर है विश्वास

ऐसा अकसर देखा गया है कि लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने में तेजस्वी यादव ही सबसे आगे रहते हैं. ऐसा इसलिए भी 9 भाई- बहनों में पिता को सबसे अधिक भरोसा इन्हीं पर है. लेकिन ऐसा क्यों है? तो बता दें कि उनके भाई-बहनों में राजनीति में सबसे ज्‍यादा सक्रिय सिर्फ बड़ी बहन मीसा भारती ही हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उनकी बहन रोहिणी आचार्य भी मैदान में उतरी थीं. बाकी बहने राजनीति से दूर ही रहती हैं. वहीं बड़े भैया तेज प्रताप यादव राजनीति में तो हैं लेकिन उतने गंभीर नजर नहीं आते. शायद इसी वजह से लालू प्रसाद यादव को तेजस्वी यादव पर ही सबसे ज्‍यादा भरोसा है.

क्रिकेट से भी रहा है नाता

आपको बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री अपने पॉलिटीकल करियर की शुरुआत करने से पहले क्रिकेटर भी रह चुके हैं. तेजस्‍वी तो यहां तक दावा कर चुके हैं कि विराट कोहली भी उनकी कैप्टेंसी में खेल चुके हैं. दरअसल उनके क्रिकेटर करियर की शुरुआत स्कूली दिनों से उस समय हुई थी जब वह 13 साल के थे. उनका दिल्ली अंडर 15 मैच में सेलेक्शन हुआ था. उन्होंने 1 फर्स्ट क्लास मैच, 2 लिस्ट ए और 4 T20s मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने कुल 37 रन बनाए और 1 विकेट भी हासिल किया. तेजस्‍वी यादव दिल्‍ली आईपीएल टीम का हिस्‍सा भी रह चुके हैं.

अगला लेख