तेजस्वी बोलते रह गए, राहुल गांधी लेकर हुए फुर्र; क्या है कांग्रेस की 'माई बहिन मान योजना'?
Mai Bahin Man Yojana: कांग्रेस ने बिहार की महिलाओं के लिए माई बहिन मान योजना की घोषणा की है. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की मदद दी जाएगी. कांग्रेस ने मिस्ड कॉल नंबर 8800023525 जारी किया है. इस नंबर को कॉल करके महिलाओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टियां जोर-शोर से जनता के लिए घोषणाएं कर रही है. अब कांग्रेस पार्टी ने भी बड़ी घोषणा की है. बिहार चुनाव में इस बार कांग्रेस काफी एक्टिव नजर आ रही है. पार्टी ने महिलाओं के लिए माई बहिन मान योजना (Mai Bahin Man Yojana) का एलान किया है.
बिहार चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी दिशा में महिलाओं के लिए यह घोषणा की गई है. पार्टी ने इससे पहले हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और झारखंड में महिलाओं के लिए ऐसी ही योजना का एलान किया था. कांग्रेस ने एक बुधवार (21 मई) को एक कैंपेन भी लॉन्च किया है.
क्या है योजना?
कांग्रेस ने बिहार की महिलाओं के लिए माई बहिन मान योजना की घोषणा की है. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की मदद दी जाएगी. इस बारे में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, हम महिलाओं की आर्थिक सफलता के लिए तत्पर हैं. अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनता है तो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे.
कुमार ने कहा, जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां ऐसी योजना पहले ही चलाई जा रही है. जिससे महिलाओं को लाभ हो रहा है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने बिहार की जनता से ऐसा ही वादा किया था, लेकिन सरकार बनी तो वह वादे से मुकर गई.
कांग्रेस ने जारी किया नंबर
कांग्रेस ने बिहार की जनता के लिए मिस्ड कॉल नंबर 8800023525 जारी किया है. इस नंबर को कॉल करके महिलाओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बिहार में करीब 5.36 करोड़ महिलाएं है. कांग्रेस महिला वोटर्स को अपने साथ करने के लिए यह घोषणा की है.
योजना पर क्या होलीं अल्का लांबा?
कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी और गर्व है कि बिहार प्रदेश चीफ ने पहली गारंटी में महिलाओं के लिए घोषणा की. इस योजना का नाम- 'माई बहिन मान योजना' है, जिसमें महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए मिलेंगे.