Begin typing your search...

Bihar Chunav 2025: अपनी पसंदीदा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, पार्टी का दावा - नहीं करेंगे कोई समझौता - इनसाइड स्‍टोरी

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेता इस बार आक्रामक मूड में हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि पार्टी इस बार अपने पसंदीदा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 65 से कम सीटों पर कांग्रेस समझौता कतई नहीं करेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 के फॉर्मूले पर विधानसभा सीटों का बंटवारा होगा.

Bihar Chunav 2025: अपनी पसंदीदा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, पार्टी का दावा - नहीं करेंगे कोई समझौता - इनसाइड स्‍टोरी
X
( Image Source:  Facebook-Twitter )

Congress Strategy On Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही सियासी दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. 12 जून को ही पटना में इंडिया गठबंधन में शामिल आरजेडी और कांग्रेस सहित सभी दलों के नेताओं के मैराथन बैठक हुई. बैठक में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. फिलहाल, फैसला लिया गया है कि साल 2020 के फार्मूले पर ही सीटों का बंटवारा होगा. सभी दल तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.

दूसरी तरफ, बिहार में महागठबंधन में शामिल दलों की बैठक के बाद एक बात साफ हो गया है कि आरजेडी ने सीटों के बंटवारे के मसले पर नरम रुख अपनाने के संकेत दिए हैं. तेजस्वी यादव ने कह दिया है कि साल 2020 के फॉर्मूले पर विधानसभा सीटों का बंटवारा होगा. यानी कांग्रेस को नुकसान होने की संभावना कम है. साथ ही ये भी कहा है कि सीटें थोड़ा आगे-पीछे हो सकती हैं.

सीट बंटवारे पर तेजस्वी यादव ने क्यों दिए नरम रवैये के संकेत?

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता कहा कि इस बार कांग्रेस समझौता नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी विस्तार करने के इरादे से चुनावी मैदान में उतरेगी. कांग्रेस पार्टी इस बार अपने पसंदीदा सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी. पिछली बार की तरह वो उन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी जहां उनके प्रत्याशी कमजोर होंगे. 65 से कम सीटों पर कांग्रेस समझौता कतई नहीं करेगी.

तो क्या कांग्रेस ऐसे हालात में अलग चुनाव लड़ेगी? इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, 'चुनाव साथ ही लड़ेंगे, पर टिकट देने के लिए भी मजबूर करेंगे. अब बिहार में कांग्रेस पार्टी का नया रिजिम है, वो दमखम से चुनाव लड़ेगी.' कांग्रेस नेता ने तो यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव ने बैठक में साफ कह दिया है कि आरजेडी 140 से ज्यादा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी.

कांग्रेस के नेता नीतीश सरकार से मांगेंगे इन सवालों के जवाब

कांग्रेस इस बार बिहार में आक्रामक मोड में है. पार्टी हर हाल में सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करना चाहती है. कांग्रेस ने इस रणनीति को धार देने के लिए बिहार के 38 जिलों में 35 जिलों में आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और राष्ट्रीय नेता राज्य के विभिन्न रोजगार कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे.

1. कई विभागों में 5 लाख से ज्यादा पद खाली हैं, तो आखिरकार इन पदों पर बहाली कब होगी?

2. 7 लाख से ज्यादा संविदा कर्मी कार्यरत हैं, उनकी अब तक नौकरी स्थाई क्यों नहीं हुई?

3. होमगार्ड, संविदा शिक्षक, आशा कार्यकर्ताओं का काम एक है, लेकिन वेतन में भेदभाव क्यों और कब तक?

4. बीपीएससी, एसएससी, नीट, यूजीसी नीट जैसी अन्य परीक्षाओं में पेपर लीक क्यों ? जांच निष्पक्ष हो?

5. बिहार से पलायन की समस्या का समाधान कब होगा?

आप भरोसा रखिए, कांग्रेस इस बार समझौता नहीं करेगी- संतोष कुमार मिश्रा

रोहतास जिले के करगहर से कांग्रेस विधायक संतोष कुमार मिश्रा बिहार में कांग्रेस इस बार पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने पार्टी के संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव से नेताओं और कार्यकर्ताओं को विश्वास बढ़ा है. इस बार कांग्रेस पहले से बहुत ज्यादा मजबूत स्थिति में है. कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए पटना में वार रूम बनाने का भी फैसला लिया है. पार्टी प्रदेश भर में नीतीश सरकार के खिलाफ झंडा अभियान चला रही है.

यह पूछे जाने पर कांग्रेस पार्टी इस बार भी 70 या उससे ज्यादा सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ना चाहती है. जबकि पार्टी को इस बार गठबंधन कोटे के तहत 70 सीट मिलना मुश्किल है. ऐसे में पार्टी क्या तेजस्वी का साथ छोड़ देगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव का साथ छोड़ने का सवाल ही नहीं है. इंडिया गठबंधन के सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीटों को लेकर सार्थक संवाद जारी है. आप भरोसा रखिए सीटों के मसले पर इस बार हमारी पार्टी समझौता नहीं करेगी. कांग्रेस इस बार अपने पसंद के सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी.'

नीतीश कुमार को करेंगे सत्ता से बेदखल- मुन्ना तिवारी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का कहना है कि बिहार में इंडिया गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव होंगे. उन्हीं के नेतृत्व में गठबंधन में शामिल सभी दल चुनाव लड़ेंगे. जहां तक सीट बंटवारे की बात है तो उसक पर बातचीत जारी है और आरजेडी कांग्रेस के बीच बात बनने की पूरी संभावना है. सहमति नहीं बनने का कोई सवाल ही नहीं है. इस बार हर हाल में सीएम नीतीश कुमार को हराएंगे और महागठबंधन की सरकार बनाएंगे. ऐसा इसलिए कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के कामकाज से नाराज है.

तारिक अनवर ने ये क्या कह दिया?

औरंगाबाद से विधायक आनंद शंकर सिंह ने भी मुन्ना तिवारी की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इस बार एनडीए को हराकर नीतीश कुमार को सीएम पद से बेदखल करेंगे. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे तारिक अनवर ने कहा कि बिहार कांग्रेस में क्या हो रहा है, उन्हें कुछ पता नहीं है. उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया है.

इंडिया वाले तेजस्‍वी के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

बिहार में महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) की बैठक 12 जून को हुई. बैठक के गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता शामिल हुए. मीटिंग के बाद गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने बताया कि साल 2020 के फॉर्मूले पर विधानसभा सीटों का बंटवारा होगा. आने वाले दिनों में सभी दल तेजस्वी यादव को अपनी-अपनी सीटों की लिस्ट सौंपेंगे. अगली बैठक में उसी पर मंथन होगा. तेजस्वी यादव ने कह दिया है कि आरजेडी 140 से ज्यादा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी. सभी दलों को साथ लेकर चलेंगे. कांग्रेस वे पसंदीदा सीटों की मांगों को बैठक में रखा. कांग्रेस विधायकों का कहना है कि वे लोग समझौता नहीं करेंगे. 65 सीट तो इस भी भी लेकर ही रहेंगे.

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख