मां कैंसर से पीड़ित, पिता हैं पेंटर; मिलिए बिहार बोर्ड की टॉपर अंशु से, जिनका डॉक्टर बनने का है सपना
बिहार की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. तीन स्टूडटेंस ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. इसमें पश्चिम चंपारण की अंशु कुमारी भी शामिल हैं, जिनकी माता कैंसर से पीड़ित हैं. वहीं, पिता पेंटर का काम करते हैं. अंशु का कहना है कि वे बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. आइए, उनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज यानी 29 मार्च को कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. इस साल तीन स्टूडेंट्स ने 489 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया. इसमें साक्षी कुमार, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा शामिल हैं. साक्षी समस्तीपुर, अंशु कुमारी गहिरी और रंजन भोजपुर के रहने वाले हैं.
इनके अलावा, रैंक 1 से 5 के बीच कुल 25 छात्र शामिल हैं. वहीं, रैंक 6 से 10 के बीच 98 छात्र हैं. इस साल कुल 82.11 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, जिसमें लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.67, जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.67 दर्ज किया गया. परीक्षा में कुल 123 छात्रों ने टॉप- 10 में जगह बनाई है, जिनमें 63 लड़के और 60 लड़कियां शामिल हैं.
कौन हैं अंशु कुमारी?
अंशु कुमारी पश्चिम चंपारण के गहिरी की रहने वाली हैं. उन्होंने 489 अंक हासिल किए हैं. उनके पिता पेंटर और माता सविता देवी हाउसवाइफ हैं. अंशु भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी नौतन में पढ़ती हैं. जब रिजल्ट जारी हुआ, उस समय वह अपनी मां के साथ खेत में काम कर रही थीं.
अंशु की दो बहनें और एक भाई है. उनके पिता ने आर्थिक तंगी के बावजूद बेटियों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखी. आज अंशु ने स्टेट टॉपर बनकर पिता के सपने को पूरा कर दिया. अंशु की बड़ी बहन पूजा कुमारी उनके कॉलेज में ही टीचर हैं.
डॉक्टर बनना है अंशु का सपना
अंशु का सपना डॉक्टर बनने का है. वह बॉयो के साथ आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं. उनकी मां को पांच साल पहले कैंसर हो गया. मां के इलाज के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि उन्होंने डॉक्टर बनने का फैसला किया.