Begin typing your search...

बिहार बोर्ड 12th के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा! टॉप थ्री में बेटियां, 86.50% बच्चे पास

Bihar Board 12th Result Declared: BSEB ने आज 1.15 मिनट पर कक्षा 12वीं के नतीजों का एलान किया. बिहार बोर्ड इंटर साइंस में प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है. आर्ट्स में वैशाली की अंकिता कुमारी टॉप किया और कॉमर्स में रौशनी कुमारी ने टॉप किया. यानी इस बार के रिजल्ट का बेटियां आगे रहीं. तीनों स्ट्रीम के नतीजे इस बार एक साथ ही आए.

बिहार बोर्ड 12th के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा! टॉप थ्री में बेटियां, 86.50% बच्चे पास
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 25 March 2025 3:02 PM

Bihar Board 12th Result Declared: किसी भी छात्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. बोर्ड एग्जाम (BSEB) के रिजल्ट पर भी बच्चे के करियर पता चलता है कि उसे आर्ट्स मिलेगी या कॉमर्स. इस बीच बिहार के बच्चों के लिए आज का बहुत खास है. मंगलवार दोपहर को बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया. इस बार लड़कों के मुकाबले लकड़ियां आगे रहीं.

बिहार बोर्ड एग्जाम में इस साल 12वीं कक्षा के 641847 छात्राओं और 650466 छात्र ने परीक्षा दी, जिसमें 86.5 फीसदी स्टूडेंट पास हुए. परीक्षा में आर्ट्स में 82.75 प्रतिशत, कॉमर्स 94.94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी छात्र पास हुए. तीनों स्ट्रीम के नतीजे इस बार एक साथ ही आए.

कैसे रहा बच्चों का रिजल्ट?

BSEB ने आज 1.15 मिनट पर कक्षा 12वीं के नतीजों का एलान किया. बिहार बोर्ड इंटर साइंस में प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है. आर्ट्स में वैशाली की अंकिता कुमारी टॉप किया और कॉमर्स में रौशनी कुमारी ने टॉप किया. यानी इस बार के रिजल्ट का बेटियां आगे रहीं. स्टूडेंट interresult2025.com या interbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा कुल 500 अंकों की हुई थी. इसमें 300 या उससे ज्यादा नंबर लाने वालों को फर्स्ट कैटेगरी में रखा गया है. 225-300 को दूसरी श्रेणी और 150-225 को तीसरी श्रेणी इसके अलावा 150 नंबर से कम लाने वाले छात्र को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?

  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए interresult2025.com या interbiharboard.com पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर जाकर बिहार बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें.
  • अपना स्टू़डेंट अपना रोल नंबर और नाम डालें और सबमिट कर दें.
  • स्क्रीन पर 12वीं के नतीजे देखने लगेंगे.
  • मार्कशीट डाउनलोड करें और सेव कर लें.

पिछले साल इतने बच्चे हुए थे पास

पिछले साल बीएसईबी परिणाम 23 मार्च, 2024 को घोषित किया गया था. बीएसईबी परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं. जिसमें सभी स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 87.21 प्रतिशत था और 5.24 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की थी. 2024 में साइंस में कुल पास प्रतिशत 87.80 प्रतिशत था, जबकि कॉमर्स 94.88 प्रतिशत और आर्ट्स में 86.15 प्रतिशत था.

बिहार
अगला लेख