आ गया बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, लड़कियों का दबदबा बरकरार, साक्षी कुमारी ने किया टॉप, यहां डायरेक्ट लिंक पर करें चेक
Bihar Board 10th Result 2025 Declared: बिहार बोर्ड ने 10वीं मैट्रिक 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar Board 10th Result 2025 Declared: बिहार बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEB) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. वह matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर मार्कशीट देख सकते हैं. स्टूडेंट्स अपना रोल कोड और रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
साक्षी कुमारी ने 10वीं मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. इस तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मार ली है. दूसरे नंबर पर अंशु और तीसरे नंबर पर रंजना वर्मा का नाम है. शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड के परिणाम की घोषणा की.
बिहार बोर्ड के टॉप 3-
- साक्षी कुमारी (97.80%) (समस्तीपुर)
- अंशु कुमारी (97.80%) (भोजपुर)
- रंजना वर्मा (97.80%) (पश्चिम चंपारण)
टॉपर साक्षी महिला राम नरेश शर्मा जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर की छात्रा है. उन्होंने 500 में 489 नंबर हासिल किए हैं, जो 97.80% है. बिहार बोर्ड के मुताबिक, 10वीं के टॉप 10 में 123 बच्चे हैं, जिसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र है. वहीं 82.11 फीसदी बच्चों ने पास किया. लड़कों का पास प्रतिशत 83.65% है और लड़कियों का पास प्रतिशत 80.67% है.
ऐसे डॉउनलोड करें स्कोर कार्ड-
- बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाएं.
- होमपेज पर बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अगली विंडो पर रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें.
- आपके स्क्रिन पर रिजल्ट शो हो जाएगा.
- कक्षा 10 परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब इसे आगे के लिए डाउनलोड कर लें.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 के आंकड़े-
कुल प्रजेंट स्टूडेंट्स- 1,558,077
छात्र: 752,685
छात्रा: 805,392
डिवीजन के अनुसार पास प्रतिशत:
फर्स्ट डिवीजन: 470,845 छात्र
छात्र: 253,754
छात्रा: 217,091
सेकेंड डिवीजन: 484,012 छात्र
छात्र: 229,958
छात्रा: 254,054
थर्ड डिवीजन: 307,792 छात्र
छात्र: 138,144
छात्रा: 169,648
सबसे तेज मूल्यांकन
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होने के 29 दिनों के भीतर ही बीएसईबी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है. 10वीं परीक्षा की उत्तर प्रतियों का मूल्यांकन 1 मार्च से शुरू हुआ था. बीएसईबी बोर्ड ने रिकॉर्ड 29 दिनों में लगभग 94 लाख उत्तर प्रतियों और लगभग 94 लाख ओएमआर शीट का मूल्यांकन किया.