Begin typing your search...

BJP में टिकट को लेकर बगावत! कई मंत्री सहित 21 विधायकों की छुट्टी तय, जानिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में एक तरफ टिकट को लेकर घमासान मचा है तो दूसरी तरफ 21 मौजूदा विधायकों के टिकट कटना भी करीब-करीब तय माना जा रहा है. कौन हैं वो मंत्री, कद्दावर नेता और विधायक जिन पर मंडरा रहा है टिकट कटने का खतरा. जानिए पूरी लिस्ट और टिकट कटने की वजह.

BJP में टिकट को लेकर बगावत! कई मंत्री सहित 21 विधायकों की छुट्टी तय, जानिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल
X

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी के भीतर हलचल बढ़ गई है. अब तो टिकट को लेकर घमासान मचा है. कई विधायक व वरिष्ठ नेता बगावत पर भी उतारू हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए और बीजेपी के असंतुष्टों को थामने के लिए अलग से एक कमेटी बनाई है. ताकि उन्हें विरोधी खेमे में जाने से रोका जा सके. इसी बीच खबर है कि 21 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं, जिससे सियासी भूचाल मच गया है. इन विधायकों में एक मौजूदा सरकार में मंत्री और 3 पूर्व मंत्री हैं. एक ऐसे वरिष्ठ नेता हैं, जिनका नाम सुनकर सभी चौंक जाएंगे.

जिन विधायकों को टिकट कटने की संभावना है उनमें से मौजूदा सरकार में मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पूर्व मंत्री रामसूरत राय, पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल और दो बार के मंत्री रहे विनोद नारायण झा जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा, नंद किशोर यादव का नाम भी इस सूची में शामिल है. आठ विधायकों का उम्र 70 से ज्यादा होना और लोगों की नाराजगी भी टिकट कटने की वजह है. चार विधायकों पर आरोप है कि वे विश्वासमत के समय बगावत के मूड में थे या आरजेडी के संपर्क में थे. खास बात यह है कि सबसे ज्यादा तीन विधायकों के टिकट मुजफ्फरपुर से कटने की संभावना है.

इन विधायकों का कट सकता है पत्ता

1. भागीरथी देवी रामनगर सीट पश्चिम चंपारण. वजह एनडीए सरकार के विश्वासमत के दौरान महागठबंधन के नेताओं के संपर्क रहने का आरोप.

2. रश्मि वर्मा नरकटियागंज पश्चिम चंपारण. पार्टी के खिलाफ बगावत का और शक्ति परीक्षण के समय मोबाइल बंद रखना और गायब रहना.

3. मिश्रीलाल यादव अलीनगर दरभंगा. पार्टी के खिलाफ बगावत और शक्ति परीक्षण के समय तेजस्वी यादव के पाले में होने का आरोप.

4. राम नारायण मंडल बांका, पूर्व मंत्री के खिलाफ नाराजगी, एंटी इनकंबेंसी.

5. ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू बाढ़ पटना, एनडीए सरकार की आलोचना और पार्टी विरोधी बयान.

6. विनोद नारायण झा पूर्व मंत्री बेनीपट्टी मधुबनी. जेडीयू के साथ अदला बदली में सीट. ये सीट जेडीयू के खाते में जाने की संभावना. संजय झा यहां से लड़ सकते हैं चुनाव.

7. केदार प्रसाद गुप्ता कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, मंत्री के खिलाफ भारी नाराजगी, वैश्य और कानू समाज में टकराव की स्थिति.

8. रामसूरत राय औराई मुजफ्फरपुर. पूर्व यादव मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप, सीएम ने ट्रांसफर पोस्टिंग की फाइल रोक दी.

9. नंदकिशोर यादव पटना साहिब. उम्र 72 साल, विधानसभा के आखिरी सत्र में सत्ता पक्ष के विधायकों को हड़काने का आरोप, सम्राट चौधरी से नजदीकी की चर्चा.

10. अरुण कुमार सिन्हा कुम्हार. पटना उम्र 74 साल नॉन परफार्मिंग विधायक का तमगा.

11. विजय खेमका पूर्णिया, स्थानीय लोग विधायक से बड़े पैमाने पर नाराज, एंटी इनकंबेंसी का डर, उम्र 70 साल होना.

12. जय प्रकाश यादव नरपतगंज अररिया. उम्र 70 साल होना और एंटी इनकंबेंसी का डर.

13. विद्यासागर केसरी फारबिसगंज. विधायक के खिलाफ स्थानीय लोगों की बड़े पैमाने पर नाराजगी.

14. विनय बिहारी लौरिया पश्चिम चंपारण. स्थानीय लोगों की नाराजगी और उम्मीदवार बदलने की मांग.

15. अमरेंद्र प्रताप सिंह आरा भोजपुर. उम्र 78 साल, लोकसभा में बीजेपी उम्मीदवार आरके सिंह के लिए काम नहीं करने का आरोप.

16. राघवेंद्र प्रताप सिंह बड़हरा भोजपुर. उम्र 73 साल और आरके सिंह के साथ टकराव. जेडीयू नेता का खुलकर विरोध.

17. अशोक कुमार सिंह पारू, मुजफ्फरपुर, विधायक के खिलाफ स्थानीय लोगों की नाराजगी, एंटी इनकंबेंसी का डर, समीकरण सही नहीं बैठना.

18. संजय कुमार सिंह लालगंज वैशाली, स्थानीय लोगों की नाराजगी, क्षेत्र में विधायक पकड़ नहीं, पार्टी कार्यकर्ता से गाली गलौज.

19. डॉ. सीएन गुप्ता छपरा, उम्र 78 साल, युवा नेता को यहां मौका देने की नीति.

20. पवन यादव कहलगांव भागलपुर, विधायक के खिलाफ स्थानीय लोगों की नाराजगी और एंटी इनकम्बेंसी.

21. वीरेंद्र सिंह वजीरगंज गया उम्र 72 साल, क्षेत्र में सक्रियता कम, एंटी इनकंबेंसी का डर.

डैमेज कंट्रोल में जुटी BJP

बिहार भारतीय जनता पार्टी ने टिकट वितरण और मौजूदा विधायकों के टिकट कटने के बाद बगावत, मनमुटाव और नाराजगी से होने वाले नुकसान से बचने के लिए व्यापक तैयारी की है. इस मोर्चे पर पार्टी नेतृत्व ने चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी सीआर पाटिल, केशव मौर्य को मोर्चे पर लगाया है. इसके अलावा पार्टी ने सोशल मीडिया पर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से दो-दो हाथ करने और जमीनी स्तर पर मतदाताओं से सीधा संपर्क साधने के लिए बड़े पैमाने पर रणनीति तैयार की है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहार
अगला लेख