बिहार में ग्राम कचहरी सचिवों को बड़ा तोहफा! 6 से सीधे 12 हज़ार रुपये मानदेय की तैयारी; CM नीतीश देंगे चुनावी गिफ्ट
Bihar Government: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सचिवों को 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार करने पर विचार कर रहे हैं. विभाग ने नया प्रस्ताव तैयार किया है. संविदा कर्मियों के मानदेय का अध्ययन किया गया. प्रस्ताव को राज्य प्राधिकृत समिति और वित्त विभाग से मंजूरी के बाद उसे कैबिनेट में भेजा जाएगा.

Bihar Government: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी RJD चुनावी की तैयारियों में जुटी हुई है. सरकार जनता के हित के लिए बड़े-बड़े एलान कर रही है. इस बीच बिहार के ग्राम कचहरी सचिवों के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लेने का प्लान बना रही है.
सीएम नीतीश कुमार ने सचिवों को 6 हजार रुपये वाली राशि को डबल कर सकती है यानी अब उन्हें 12 हजार मिला करेंगे. इस संबंध में एक प्रस्ताव भी दिया गया दिया है. अगर सरकार मंजूरी दे देती है तो कई सचिवों को फायदा होने वाला है.
कब मिलेगा फायदा?
ग्राम कचहरी सचिवों के मांग पर सरकार उन्हें अगले दो महीने में राहत दे सकती है. विभाग ने नया प्रस्ताव तैयार किया है. संविदा कर्मियों के मानदेय का अध्ययन किया गया. इस दौरान पता चला कि ग्राम कचहरी सचिवों को बारी विभागों की तुलना में बहुत कम पैसे मिलते हैं. इसलिए सरकार इस राशि को बढ़ाने पर विचार कर रही है. उम्मीद है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह राशि बढ़ सकती है.
कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार
सचिवों के मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को राज्य प्राधिकृत समिति और वित्त विभाग से मंजूरी के बाद उसे कैबिनेट में भेजा जाएगा. अगर प्रस्ताव पास हो जाता है तो करीब 8054 ग्राम कचहरी सचिव को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही 1600 लेखापाल आईटी सहायक, 1500 टेक्नीशियन को भी राहत मिलेगी.
नौकरी न मिलने पर सरकार करेगी मदद
बिहार सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. 12वीं पास करने के बाद भी बड़ी संख्या में युवा नौकरी की तलाश में दिन-रात भटकते नजर आते हैं. बेरोजगारी इतनी चरम पर है कि नौकरी मिलना भगवान मिलने जैसा हो गया है. अब बिहार सरकार ने युवाओं की मदद करने का फैसला लिया है. एक योजना के तहत युवाओं को गुजारा भत्ता दिया जाता है.
क्या है योजना?
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना या बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत युवाओं को 2 साल तक हर महीने 1000 रुपये दिए जाते हैं. इसके लिए कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है, तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा. बता दें किइ. साल 2016 में इस योजना को शुरू किया गया था. इसके तहत 20 से 25 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं.