Begin typing your search...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 2020 में 70, अब सिर्फ 58 सीटों पर लड़ेगी चुनाव... क्या RJD संग तालमेल के लिए कांग्रेस ने घटाई सीटें?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस ने सीटों की संख्या घटाकर 70 से 58 करने का फैसला किया है. पार्टी ने अब तक 25 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं, जिनमें ज्यादातर मौजूदा विधायक शामिल हैं. यह कदम RJD संग गठबंधन तालमेल मजबूत करने और 'कम सीटों पर ज़्यादा जीत' रणनीति को अपनाने के लिए उठाया गया है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस इस बार अपने संगठन और जमीनी फोकस को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 2020 में 70, अब सिर्फ 58 सीटों पर लड़ेगी चुनाव... क्या RJD संग तालमेल के लिए कांग्रेस ने घटाई सीटें?
X
( Image Source:  ANI )

Bihar Assembly Election 2025 Congress Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची लगभग तय कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस इस बार 243 में से 58 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जो 2020 के मुकाबले 12 सीटें कम हैं. इनमें से पार्टी ने 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल भी कर दिए हैं.

'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने अपने 17 में से 15 मौजूदा विधायकों को फिर से मैदान में उतारने का फैसला किया है, जबकि दो विधायकों के टिकट पर फिलहाल रोक लगी है. पार्टी संभवतः इन सीटों पर नए चेहरों को मौका दे सकती है या फिर राजद (RJD) से सीट अदला-बदली कर सकती है.

किन नेताओं को मिल सकता है टिकट?

रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनल लिस्ट में शामिल कुछ प्रमुख नाम हैं,

  • आकाश कुमार, पूर्व बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र
  • राजेश कुमार (कटुंबा), बीपीसीसी अध्यक्ष
  • विश्‍वनाथ राम (राजपुर)
  • मुन्‍ना तिवारी (बक्‍सर)
  • अजीत शर्मा (भागलपुर)
  • विजेंद्र चौधरी (मुजफ्फरपुर)
  • अजय सिंह (जमालपुर)
  • छत्रपति यादव (खगड़िया)
  • आनंद शंकर सिंह (औरंगाबाद)
  • मनहर प्रसाद (मनीहारी)
  • शकील अहमद खान (कदवा)
  • अब्दुल रहमान (अररिया)
  • मोहम्मद आफाक आलम (कसबा)
  • इजहरुल हुसैन (किशनगंज)
  • नीतु कुमारी (हिसुआ)

इसके अलावा, पिछली बार चुनाव हार चुके कई नेताओं को भी दोबारा मौका मिलने की संभावना है, जिनमें गजानन शाही (बारबीघा), अनिल सिंह (हरनौत), पूनम पासवान (कोढ़ा), अमित कुमार टुन्ना (रीगा) और बंटी चौधरी (सिकंदरा) शामिल हैं.

2020 के चुनाव में 70 में से 19 सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत

2020 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन सिर्फ 19 सीटें जीत पाई थी. वहीं महागठबंधन (राजद, कांग्रेस, वाम दलों) ने 110 सीटें जीती थीं और 37.23% वोट शेयर हासिल किया था, जो NDA से मात्र 0.03% कम था. हालांकि राजद ने उस चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 144 सीटों में से 75 सीटें जीती थीं और 23.11% वोट शेयर हासिल किया था.

लेफ्ट पार्टियों ने 16 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस गठबंधन की कमजोर कड़ी साबित हुई थी. इस बार कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि कम सीटों पर लड़कर वह बेहतर स्ट्राइक रेट हासिल कर सकेगी और राजद के साथ सीट बंटवारे में संतुलन कायम रख पाएगी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहार
अगला लेख