Begin typing your search...

जनसुराज पार्टी की पहली लिस्ट जारी, 51 उम्मीदवारों के नामों का एलान; करगहर से रितेश पांडेय और कुम्हरार से केसी सिन्हा को टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज पार्टी ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दे रही है, जो जनता से जुड़े हैं और समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं.

जनसुराज पार्टी की पहली लिस्ट जारी, 51 उम्मीदवारों के नामों का एलान; करगहर से रितेश पांडेय और कुम्हरार से केसी सिन्हा को टिकट
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 9 Oct 2025 3:20 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज पार्टी ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दे रही है, जो जनता से जुड़े हैं और समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं.

जनसुराज पार्टी ने साफ किया है कि उनकी प्राथमिकता ईमानदार और स्थानीय नेतृत्व को आगे लाना है. पार्टी के मुताबिक, उम्मीदवारों के चयन में शिक्षा, सामाजिक सेवा और जनता के बीच विश्वसनीयता को सबसे अहम आधार बनाया गया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि आने वाले दिनों में बाकी सीटों पर भी चरणबद्ध तरीके से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी.

जनसुराज पार्टी - बिहार चुनाव 2025 उम्मीदवार सूची

  • वाल्मीकि नगर: ड्रीग नारायण प्रसाद
  • लौरिया: सुनील कुमार
  • हरसिद्धि: अवधेश राम
  • ढाका: डॉ. लाल बाबू प्रसाद
  • सुरसंड: उषा किरण
  • रुन्नीसैदपुर: विजय कुमार साह
  • बेनिपट्टी: पारवेज़ आलम,
  • निर्मली: रामप्रवेश कुमार यादव
  • सिकटी: राघिब बाबलू
  • कोचधामन: अबू अफ़्फ़ान फारूक
  • अमौर: अफ़रोज़ आलम
  • बैसी: मो शाहनवाज़ आलम
  • प्राणपुर: कुणाल निषाद उर्फ़ सोनू सिंह
  • अलमनगर : सुबोध कुमार सुमन
  • सहरसा: किशोर कुमार
  • सिमरी बख्तियारपुर: सुरेंद्र यादव
  • महिषी: शमीम अख्तर
  • दरभंगा रूरल: शोएब ख़ान
  • दरभंगा: आर.के. मिश्रा
  • केवटी: बिल्लू साहनी
  • मीनापुर: तेज नारायण साहनी
  • मुजफ्फरपुर: डॉ. अमित कुमार दास
  • गोपालगंज: डॉ. शशि शेखर सिन्हा
  • भोरे: प्रीति किन्नर
  • रघुनाथपुर: राहुल कीर्ति सिंह
  • दरौंधा: सत्येंद्र कुमार यादव
  • मांझी: यदुवंश गिरी
  • बनियापुर: श्रवण कुमार महतो
  • छपरा: जयप्रकाश सिंह
  • परसा: मुसाहेब महतो
  • सोनपुर: चंदन लाल मेहता
  • कल्याणपुर: राम बालक पासवान
  • मोरवा: जागृति ठाकुर
  • मटिहानी: डॉ. अरुण कुमार
  • बेगूसराय: सुरेंद्र कुमार सहनी
  • खगड़िया: जयंती पटेल
  • बेलदौर: गजेंद्र कुमार सिंह (निषाद)
  • परबत्ता: विनय कुमार वरुण
  • पीरपैंती: घनश्याम दास
  • बेलहर: ब्रज किशोर पंडित
  • अस्थावन: लता सिंह
  • बिहारशरीफ: दिनेश कुमार
  • नालंदा: कुमारी पूनम सिन्हा
  • कुम्हरार: केसी सिन्हा
  • आरा: डॉ. विजय कुमार गुप्ता
  • चेनारी: नेहा कुमारी (नटराज)
  • करगहर: रितेश रंजन (पांडेय)
  • गोह: सीता राम दुखारी
  • नबी नगर: अर्चना चंद्रा
  • इमामगंज: डॉ. अजीत कुमार
  • बोध गया: लक्ष्मण मांझी

राघोपुर से करेंगे प्रचार की शुरुआत

इस सूची में पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर का नाम शामिल नहीं है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि 243 सीटों पर चुनाव प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. पहले यह चर्चा थी कि किशोर राघोपुर या करगहर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब यह तय है कि वे सीधे चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे. सूची की घोषणा के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह और यदुवंश गिरि मौजूद रहे. पार्टी ने यह भी ऐलान किया है कि प्रशांत किशोर चुनाव प्रचार की शुरुआत राघोपुर सीट से करेंगे. यह सीट वर्तमान में राजद नेता तेजस्वी यादव के पास है. उदय सिंह ने बताया कि अगले दो-तीन दिन के अंदर पार्टी बाकी सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी.

प्रशांत किशोर
अगला लेख