Begin typing your search...

बिहार जा रही महिला ने गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन पर ही दिया बच्‍चे को जन्‍म, मददगार बने रेलवे के डॉक्‍टर

असम के गुवहाटी रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने रेलवे कर्मचारियों की मदद से स्टेशन पर ही बच्चे को जन्म दिया. अधिकारियों ने कहा कि इस डिलीवरी के बाद महिला और उसके पति को एंबुलेंस में अस्पताल के लिए रवाना किया गया. जहां फिलहाल उन्हें डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया है.

बिहार जा रही महिला ने गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन पर ही दिया बच्‍चे को जन्‍म, मददगार बने रेलवे के डॉक्‍टर
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 21 Jan 2025 5:51 PM IST

असम के गुवाहटी रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. नॉर्थइस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के प्रवक्ता कपिंजल किशोर शर्मा ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी, उन्होंने कहा कि इस कारण महिला और उसके परिवार का सफर यादगार बन गया. अधिकारियों ने बताया कि अचानक ट्रेन में सफर करने के दौरान महिला को लेबर पेन शुरू हुआ. इसपर जरूरी कार्रवाई करके कर्मचारियों को निर्देश दिए गए जिस कारण स्टेशन पर ही आसानी से डिलीवरी हो पाई.

स्टेशन पर हुआ बच्चे का जन्म

जानकारी के अनुसार जिस समय अधिकारियों को इसकी सूचना मिली उस दौरान उन्होंने महिला के परिवार को गुवहाटी स्टेशन पर उतरने की सलाह दी. सूचना मिलते ही स्टेशन पर रेलवे डॉक्टर्स और RPF महिला सुपक्षा बल मौके पर मौजूद रही और महिला की सहयता की, इसी सहायता से स्टेशन पर बच्चे को जन्म दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के गुहवाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और डॉक्टरों ने उनकी मदद की, इस मामले पर तुरंत एक्शन लिया गया. इसी तरह एक सफल डिलीवरी को अंजाम दिया गया.

अस्पताल में हुईं भर्ती

अधिकारी ने कहा कि इस डिलीवरी के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. उन्होंने बताया कि मंगलवार को रानी कमलापति एक्सप्रेस से अगरतला से बरौनी की ओर रवाना हुई थी. इस सफर के दौरान ही अंदर लेबर पेन शुरू हुई. इसकी सूचना जब रेलवे कर्मचारियों को दी गई तो आवश्यक कदम उठाए गए. उन्होंने कहा कि असम सरकार की ओर से कई स्वास्थ्य योजनाओं के तहत उन्हें चिकित्सा सहायता भी मिलेगी.

स्टेशन पर बच्चे के जन्म के बाद महिला और उनके पति को एंबुलेंस की मदद से गुवहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. अधिकारी ने कहा कि ऐसी किसी भी तरह की इमरजेंसी स्थिति अपने यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे हमेशा तत्पर रहता है.

अगला लेख