AIMIM ने बिहार चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, 16 जिलों की 32 सीटों पर मैदान में उतरेगी ओवैसी की पार्टी
AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी की है. ओवैसी की पार्टी राज्य के 16 जिलों की 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने इस बार पिछड़े और मुस्लिम बहुल इलाकों पर खास फोकस किया है. ओवैसी ने कहा कि AIMIM अब सिर्फ सीमांचल नहीं, पूरे बिहार में विकल्प बनकर उभरेगी.

हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 32 सीटें शामिल हैं, जो राज्य के 16 जिलों में फैली हुई हैं. दिलचस्प बात यह है कि AIMIM ने इस बार अपनी पहली लिस्ट राजधानी पटना से नहीं, बल्कि किशनगंज जिले से जारी कर बिहार की राजनीतिक परंपरा को तोड़ दिया है. आमतौर पर सभी बड़ी पार्टियां टिकट वितरण की घोषणा पटना से करती हैं, लेकिन AIMIM ने इस चलन में बदलाव लाते हुए सीमांचल से अपनी चुनावी बिगुल की शुरुआत की है.
AIMIM ने पहली सूची में उतारे 32 उम्मीदवार
शनिवार को किशनगंज के पार्टी कार्यालय में AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीटों की पहली सूची जारी की. यह घोषणा पार्टी के लिए ऐतिहासिक रही क्योंकि यह पहली बार है जब AIMIM ने एक साथ इतनी सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. पार्टी का कहना है कि यह लिस्ट शुरुआती है, आगे और सीटों की घोषणा की जाएगी.
सीमांचल से शुरुआत का राजनीतिक संदेश
AIMIM की ओर से लिस्ट का किशनगंज से जारी किया जाना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि एक साफ राजनीतिक संदेश है. सीमांचल इलाका लंबे समय से AIMIM का मजबूत गढ़ माना जाता है, और पार्टी यहां से अपनी पकड़ और विस्तार को दिखाना चाहती है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, ओवैसी की यह रणनीति महागठबंधन और NDA दोनों के समीकरणों को सीधे प्रभावित कर सकती है, खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में.
AIMIM ने 32 सीट पर लिस्ट की जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट?
जिला किशनगंज: बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और किशनगंज विधानसभा
जिला पूर्णिया: अमौर, बायसी और क़स्बा विधानसभा
जिला कटिहार: बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कदवा विधानसभा
जिला अररिया: जोकीहाट और अररिया विधानसभा
जिला गया: शेरघाटी और बेला विधानसभा
जिला मोतिहारी: ढाका और नरकटिया विधानसभा
जिला नवादा: नवादा शहर विधानसभा
जिला जमुई: सिकंदरा विधानसभा
जिला भागलपुर: भागलपुर और नाथनगर विधानसभा
जिला सिवान: सिवान विधानसभा
जिला दरभंगा: जाले, केवटी, दरभंगा ग्रामीण और गौरा बौराम विधानसभा
जिला समस्तीपुर: कल्याणपुर विधानसभा
जिला सीतामढ़ी: बाजपट्टी विधानसभा
जिला मधुबनी: बिस्फी विधानसभा
जिला वैशाली: महुआ विधानसभा
जिला गोपालगंज: गोपालगंज विधानसभा
सीटों की घोषणा के समय AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि सेकुलर वोटों के बिखराव को रोकने के लिए राजद के पास गठबंधन के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन राजद के द्वारा हमारे प्रस्ताव को नहीं माना गया. इससे मजबूर होकर तीसरे मोर्चा के रूप में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़ा कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है.