Begin typing your search...

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के 'बंटोगे तो कटोगे' बयान के खिलाफ AIMIM, कोर्ट में परिवाद के बाद केस दर्ज

जब गिरिराज सिंह किशनगंज के गांधी चौक पर पहुंचे तो मौजूद पुलिस ने यात्रा में शामिल लोगों को आगे बढ़ने को कहा. इसके बाद गिरिराज सिंह गुस्से में आ गए और बीच सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेशी हिंदुओं का जिक्र कर हिंदुओं को न बंटने और त्रिशूल रखने की बात कहकर जागरूक होने का आह्वान किया.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बंटोगे तो कटोगे बयान के खिलाफ AIMIM, कोर्ट में परिवाद के बाद केस दर्ज
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 26 Oct 2024 8:38 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ एआईएमआईएम ने मोर्चा खोल दिया है. AIMIM ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में किशनगंज कोर्ट में परिवाद दायर किया है. मामले में केस दर्ज हो गया है. AIMIM के वकील ने कहा कि गिरिराज सिंह ने अपने किशनगंज दौरे के दौरान कई जनसभाओं में भड़काऊ बयान दिए. इस बयान से समुदायों और स्थानीय जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

परिवाद में आरोप लगाया गया है कि गिरिराज सिंह ने जानबूझकर ऐसे भाषण दिए, जिनसे दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ सकता है. दोनों समुदायों की सद्भाव को नुकसान पहुंच सकता है. वकील ने कहा कि गिरिराज सिंह ने एक समुदाय को भड़काने का प्रयास किया है.

कौन कौन धाराओं में दर्ज हुआ केस?

वकील ने बताया कि सेक्सन 196,197, 199, 302 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इसे लेकर अदालत के समक्ष वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है. बता दें, AIMIM पार्टी से जुड़े इम्तियाज आलम ने न्यायालय में परिवाद दायर किया है.

गिरिराज सिंह ने क्या दिया था बयान?

किशनगंज में हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर कोई मुसलमान आपको एक थप्पड़ मारे तो उसे मिलकर सौ थप्पड़ मारो. अगर बंटोगे तो कटोगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने घरों में देवी-देवताओं के अस्त्र यानी तलवार, भाला और त्रिशूल रखकर पूजा शुरू कर दें. और कोई दुश्मन आए तो उसकी रक्षा करें.

जानें क्या है पूरा मामला?

गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत 18 अक्टूबर को भागलपुर से शुरू हुई थी. कटिहार, पूर्णिया, तथा अररिया होते हुए 22 अक्टूबर को किशनगंज पहुंची. उन्होंने बंटोगे तो कटोगे, हथियार रखने और बांग्लादेशी घुसपैठ सहित अन्य मुद्दों पर बयान दिए. उनके इन बयानों पर एआईएमआईएम के नेताओं का कहना है कि ये बयान समाज में सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने वाले हैं.

बता दें, जब गिरिराज सिंह किशनगंज के गांधी चौक पर पहुंचे तो मौजूद पुलिस ने यात्रा में शामिल लोगों को आगे बढ़ने को कहा. इसके बाद गिरिराज सिंह गुस्से में आ गए और बीच सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेशी हिंदुओं का जिक्र कर हिंदुओं को न बंटने और त्रिशूल रखने की बात कहकर जागरूक होने का आह्वान किया था.

अगला लेख