जुबिन गर्ग डेथ केस: सिंगापुर में SIT की टीम सबूत और गवाह के बयान को करेगी मैच, कब होगी जांच एजेंसियों के साथ बैठक?
Zubeen Garg: सिंगर जुबीन गर्ग केस को लेकर असम एसआईटी टीम के अधिकारी सिंगापुर पहुंचे गए हैं. असम और सिंगापुर पुलिस की बैठक में जुबीन गर्ग के होटल से मिलने वाले सबूतों पर बात होगी. साथ ही सिंगापुर में की गई फॉरेंसिक और गवाहों की रिपोर्टों से नए सबूत के रूप में जोड़ना है. साथ ही दोनों अपने सबूत भी मैच करेगी.

Zubeen Garg: फेमस सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत का सच पूरा देश जानना चाहता है. असम पुलिस और सिंगापुर की जांच एजेंसियां दोनों मिलकर इस केस की जांच कर रही है. हाल ही में कुछ अधिकारियों को सिंगापुर भी बुलाया के लिए नाम मांगे गए थे. अब मंगलवार 21 अक्टूबर यानी आज असम SIT टीम सिंगापुर पुलिस से मुलाकात कर रही है.
Newslivetv की रिपोर्ट के मुताबिक, असम SIT के प्रमुख मुन्ना प्रसाद गुप्ता और पुलिस अधिकारी अरुण गोयल की दो सदस्यों वाली टीम सिंगापुर में स्थानीय पुलिस से मिलने पहुंची, जिससे केस की जांच आगे बढ़ सके.
जुबीन केस पर चर्चा
असम और सिंगापुर पुलिस की बैठक में जुबीन गर्ग के होटल से मिलने वाले सबूतों पर बात होगी. साथ ही सिंगापुर में की गई फॉरेंसिक और गवाहों की रिपोर्टों से नए सबूत के रूप में जोड़ना है. सूत्रों के मुताबिक सिंगापुर पुलिस ने स्थानीय स्तर पर व्यापक जांचें की. अब दोनों प्रशासन को मिले सबूत और बयान को मैच किया जाएगा, जिससे कोई महत्वपूर्ण सबूत या गवाह न छूटे.
असमिया नागरिक का बयान
टीम आज सिंगापुर में रह रहे एक प्रवासी असमिया वाजेद अहमद का बयान भी दर्ज करेगी, जो घटनास्थल पर मौजूद था. उसने भारत में अपना बयान भी नहीं दर्ज कराया था. पहले ही कुछ अन्य असमियों के बयान असम पुलिस को इस महीने मिल चुके हैं.
दोनों पक्षों के बीच यह बात इस हाई-प्रोफाइल जांच में पारदर्शिता और ठोस कदम के रूप में देखा जा रहा है. फॉरेंसिक डाटा, निगरानी फुटेज और डिजिटल सबूतों पर भी बातचीत होने की संभावना है. जुबीन गर्ग का अचानक चले जाना किसी को यकीन नहीं हो रहा है. परिवार ने एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या का आरोप लगाया है.
कब हुई थी मौत?
ज़ुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुआ था. वह एक कल्चर इवेंट में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे, जहां वह समुद्र में तैराकी के दौरान बेहोश हो गए थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत्यु का कारण पानी में डूबना बताया, लेकिन परिवार ने हत्या का आरोप लगाया.
उनकी मौत के बाद, असम पुलिस ने उनकी मौत के संदिग्ध पहलुओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया. इस जांच में उनकी प्रबंधक और कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ लापरवाही के आरोप लगाए गए थे. केस में करीब 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. 3