Zubeen Garg की मौत के पीछे पैसों का खेल? SIT ने एक्स मैनेजर Tarsem Mittal से की घंटों पूछताछ, जानें क्या है ये नया मामला
मशहूर गायक ज़ुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत ने पूरे असम और संगीत जगत को झकझोर दिया है. सिंगापुर में 19 सितंबर को हुई उनकी मौत को शुरू में हादसा माना गया था, लेकिन अब मामला पैसे और साजिश के जाल में फंसता नजर आ रहा है. असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) लगातार इस केस की परतें खोल रही है और अब जांच की दिशा ज़ुबिन के पूर्व मैनेजर तरसेम मित्तल तक पहुंच गई है.
असम और पूरे उत्तर-पूर्व में मशहूर सिंगर ज़ुबिन गर्ग की मौत का मामला अब भी सुलझा नहीं है. सितंबर 19 को सिंगापुर में उनकी अचानक मौत के बाद कई सवाल उठे कि आखिर उनके साथ क्या हुआ था? अब इस केस की जांच असम पुलिस की क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है, जो हर पहलू को गहराई से खंगाल रही है.
अब जांच की दिशा ज़ुबिन के एक्स मैनेजर तरसेम मित्तल तक पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबिक, SIT ने तरसेम मित्तल से कई घंटे तक पूछताछ की और इस दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा किया.
एक्स मैनेजर तरसेम मित्तल से पूछताछ
शुक्रवार को ज़ुबिन गर्ग के पुराने मैनेजर तरसेम मित्तल से SIT ने पूछताछ की. मित्तल कई सालों तक ज़ुबिन के कामकाज को संभालते रहे थे. उन्हें इसलिए बुलाया गया क्योंकि जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने शायद सिंगर के पैसों का गलत इस्तेमाल किया था. अधिकारियों के मुताबिक, मित्तल का नाम उन लोगों की पूछताछ में सामने आया जो ज़ुबिन की मैनेजमेंट टीम से जुड़े थे. खास बात यह है कि मित्तल ने ही कुछ साल पहले शर्मा, जो अब इस केस का मुख्य आरोपी है, को ज़ुबिन से मिलवाया था. बाद में शर्मा ने मित्तल की जगह लेकर ज़ुबिन के नए मैनेजर के तौर पर काम संभाल लिया.
ट्रांजेक्शन पर सख्त जांच
SIT अब तरसेम मित्तल और शर्मा के बीच पैसों से जुड़े लेन-देन और कामकाजी रिश्तों की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि दोनों की नज़दीकियां इस मामले की असली वजह समझने में मदद कर सकती हैं. माना जा रहा है कि ज़ुबिन की मौत से पहले उनके पैसों और कॉन्ट्रैक्ट्स में जो गड़बड़ियां हुईं, उनका सुराग इन्हीं दोनों के रिश्तों से मिल सकता है.
सिंगापुर पुलिस की रिपोर्ट
सिंगापुर पुलिस ने 17 अक्टूबर को अपनी शुरुआती रिपोर्ट में कहा था कि कोई फाउल प्ले नहीं मिला, और पोस्टमॉर्टम में यह सामने आया कि ज़ुबिन की मौत डूबने से हुई. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि जांच अभी जारी है और 90 दिन बाद एक और रिपोर्ट जारी की जा सकती है. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि SIT 8 से 10 दिसंबर के बीच चार्जशीट दाखिल कर देगी, जबकि अंतिम तारीख 17 दिसंबर तय है.





