Zubeen Garg Death: सिंगर से जुड़ी AI जनरेटेड फोटोज पर भड़के सीएम सरमा, अफवाह फैलाने वालों पर होगा लीगल एक्शन
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और AI जनरेटेड फोटोज को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने चेताया है कि जो लोग इन फर्जी तस्वीरों या गलत सूचनाओं के जरिए जनता को गुमराह करने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

असम के फेवरेट सिंगर जुबिन गर्ग के इस दुनिया से जाने पर पूर्वोत्तर और भारत के लोगों को बड़ा झटका लगा है. 19 सितंबर को सिंगापुर में हुई उनकी मौत को शुरू में हादसा माना गया था, लेकिन बीते दिनों मामले ने सियासी और कानूनी रंग ले लिया है. इस मामले में एसआईटी से लेकर सीआईडी जांच तक चल रही हैं.
वहीं, इस बीच अब मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर AI से बनाई गई या एडिट की गई झूठी तस्वीरें फैलाने वालों को सख्त सजा दी जाएगी.
क्या है मामला?
जुबिन की मौत के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसमें इवेंट ऑर्गेनाइजर श्यामकनु महांता और उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा हंसते हुए नजर आए. दावा किया गया कि वे पुलिस गिरफ्त में भी मुस्कुरा रहे थे, लेकिन बाद में पता चला कि ये तस्वीर AI या एडिटेड हो सकती है.
भड़के सीएम सरमा
इस पर मुख्यमंत्री सरमा भड़क गए. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि 'जो लोग ज़ुबिन गर्ग के नाम पर अफवाह फैला रहे हैं या सरकारी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, वे असम के दुश्मन हैं, सच्चे फैन नहीं.' सरमा ने साफ कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. असम CID ने भी इसी सिलसिले में चेतावनी दी कि जो कोई भी फेक न्यूज, एडिट की गई या AI से बनाई गई तस्वीरें फैलाएगा, उसे कानून का सामना करना पड़ेगा. सोशल मीडिया पर अब पुलिस लगातार निगरानी रख रही है.
गिरफ्तारियां और जांच का जाल
ज़ुबfन गर्ग की मौत के बाद शक की सुई उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और आयोजनकर्ता श्यामकनु महांता की ओर गई. CID ने दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर गुवाहाटी लाया जहां उन्हें 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया. इतना ही नहीं, राज्य भर में अब तक 60 से ज्यादा FIR दर्ज हो चुकी हैं और दस से ज्यादा लोगों के नाम जांच में शामिल हैं. वहीं, शुक्रवार को जांच एजेंसियों ने ज़ुबिन के बैंड के दो सदस्यों शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महांता को भी हिरासत में लिया है.
जहर देकर मारने का आरोप
शेखर ज्योति गोस्वामी ने पूछताछ के दौरान आरोप लगाया है कि जुबिन गर्ग को जहर देकर मारा गया है. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो बाद में ही पता चलेगा.