Begin typing your search...

अब CID करेगी Zubin Garg की मौत की जांच! सिंगर के फैमिली को लापरवाही और साजिश का शक, FIR में ये नाम शामिल

Zubin Garg News: असम पुलिस की CID ने जुबिन गर्ग की फैमिली की शिकायत पर केस दर्ज किया है. उनका कहना है कि सिंगर की मौत के पीछे बड़ी लापरवाही और साजिश है. एफआईआर में नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल के आयोजक, जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर में मौजूद उन सभी लोगों के नाम शामिल किए गए हैं जो उस पार्टी का हिस्सा थे.

अब CID करेगी Zubin Garg की मौत की जांच! सिंगर के फैमिली को लापरवाही और साजिश का शक, FIR में ये नाम शामिल
X
( Image Source:  @PemaKhanduBJP )

Zubin Garg News: सिंगर जुबिन गर्ग का हाल ही में निधन हो गया था, इससे उनका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा देश दुखी है. उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने गए, जिन्हें आज भी फैंस रिपीट पर सुनते हैं. उनकी मौत पर परिवार ने आशंका जताई और जांच की मांग की. अब असम CID में एफआईआर दर्ज कराई गई. परिवार का कहना है कि जुबिन की मौत कोई एक्सीडेंट नहीं एक लापरवाही और साजिश है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग, बहन पामी बार्थाकुर और परिवार के एक चाचा ने एक साथ ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई है. एफआईआर में नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल के आयोजक, जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर में मौजूद उन सभी लोगों के नाम शामिल किए गए हैं जो उस पार्टी का हिस्सा थे. इनमें श्यामकानु महंता और सिद्धार्थ शर्मा का नाम भी शामिल है.

जुबिन के परिवार का बयान

जुबिन के परिवार ने कहा कि जुबिन की मौत कोई साधारण घटना नहीं थी, इसमें लापरवाही और साजिश थी. इसलिए हर शख्स की भूमिका की गहन और पारदर्शी जांच होनी चाहिए. असम CID ने शिकायत दर्ज की है. शिकायतों को गंभीरता से देखा जा रहा है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हो.

सीएम सरमा का बयान

इस मामले में शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया को बताया कि ज़ुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और आयोजन प्रमुख श्यामकानु महंता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. साथ ही श्यामकानु महंता और सिंगापुर में रहने वाले आठ अन्य असमी नागरिकों को समन भेजे गए हैं. उन्हें 6 अक्टूबर तक गुवाहाटी में CID कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है.

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि ये समन भारत के दूतावास के जरिए सिंगापुर में भेजे गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इंटरपोल की मदद लेकर सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंता के खिलाफ लुकआउट नोटिस एमि, जिससे वे देश से बाहर न जा सकें.

कब हुई थी जुबिन गर्ग की मौत?

19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में जुबीन गर्ग का निधन हो गया था. वे समुद्र में तैरते समय डूबने लगे, जिससे उनकी हालात खराब हो गई. बाद में सिंगापुर जनरल अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी मृत्यु ने न केवल असम, बल्कि पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया. असम सरकार ने उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. उनकी अंतिम यात्रा 23 सितंबर को गुवाहाटी में आयोजित की गई, जिसमें हजारों चाहने वालों ने भाग लिया.

असम न्‍यूजजुबिन गर्ग
अगला लेख