Begin typing your search...

Zubeen Garg Death Case: SIT ने बैंडमेट और को-सिंगर को किया गिरफ्तार, गहराया बोट पार्टी से जुड़ा राज!

जुबिन गर्ग की मौत का मामला दिन-ब-दिन और पेचीदा होता जा रहा है. बोट पार्टी में मौजूद लोगों पर शक गहराता जा रहा है. पुलिस की गिरफ्तारी और आरोपों से यह साफ होता है कि जांच एजेंसियां इसे साधारण हादसा मानने के बजाय एक सोची-समझी साजिश की तरह देख रही हैं.

Zubeen Garg Death Case: SIT ने बैंडमेट और को-सिंगर को किया गिरफ्तार, गहराया बोट पार्टी से जुड़ा राज!
X
( Image Source:  Instagram : zubeen.garg )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 Oct 2025 7:49 AM IST

असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने सिंगर जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत की जांच में अब तेजी ला दी है. इस जांच के दौरान पुलिस ने उनके दो और करीबियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें जुबिन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और को-सिनर अमृतप्रभा महंत शामिल हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक कुल चार लोग सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. मामला 19 सितंबर का है, जब नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के दौरान एक नौका पार्टी (Boat Party) का आयोजन हुआ था.

इस पार्टी में 52 साल के जुबीन गर्ग भी मौजूद थे. गवाहों के मुताबिक, वे तैरने के लिए पानी में उतरे और कुछ देर बाद उन्हें मुंह के बल तैरते हुए पाया गया. SIT की जांच में सामने आया है कि पार्टी के दौरान गोस्वामी जुबीन के बेहद करीब तैरते हुए दिखाई दिए. वहीं, को-सिंगर अमृतप्रभा महंत पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर रहे थे. यही वजह है कि दोनों को लगातार छह दिनों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.

दो लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

इससे पहले बुधवार को पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को पकड़ा था. सिद्धार्थ शर्मा (जुबिन गर्ग के निजी मैनेजर) और श्यामकानु महंत (नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मैनेजर). इन दोनों पर भी सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि अब चारों आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ की जाएगी, ताकि सच सामने आ सके.

हत्या और षड्यंत्र के आरोप

SIT की जांच के आधार पर पुलिस ने इन चारों पर बेहद गंभीर धाराएँ लगाई हैं. इनमें हत्या (IPC धारा 103), गैर-इरादतन हत्या, आपराधिक षड्यंत्र, और लापरवाही से मौत जैसे आरोप शामिल हैं. असम CID के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना गुप्ता, जो इस जांच का नेतृत्व कर रहे हैं, ने कहा कि 'जांच अभी चल रही है और कई डिटेल शेयर करना संभव नहीं है. लेकिन हमने भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या की धारा भी जोड़ दी है.'

जुबिन गर्ग की पत्नी की प्रतिक्रिया

सिंगर की पत्नी गरिमा गर्ग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, 'हम सब यही जानना चाहते हैं कि उस दिन असल में हुआ क्या था और कौन इसका जिम्मेदार है. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी कानूनी व्यवस्था हमें न्याय दिलाएगी. अगर किसी की गलती है, तो उसे सज़ा ज़रूर मिलेगी, हमें धैर्य रखना होगा और जांच एजेंसियों को अपना काम करने देना चाहिए.' SIT प्रमुख मुन्ना गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि उनकी टीम को कुछ अहम सबूत सिंगापुर से इकट्ठा करने हैं. इसके लिए टीम तैयार है और उन्होंने औपचारिक अनुमति मांगी है। जैसे ही मंजूरी मिलती है, टीम सिंगापुर जाएगी और जांच को आगे बढ़ाएगी.

जुबिन गर्गअसम न्‍यूज
अगला लेख