Begin typing your search...

ज़ुबिन गर्ग केस में अब तक गिरफ्तार पांच लोग कौन, बैंडमेट से लेकर रिश्तेदार तक सभी पर क्या-क्या लगे आरोप?

कानपुर में यॉट पार्टी के दौरान हुई घटना में ज़ुबिन गर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें ज़ुबिन का कज़िन संदीपन गर्ग, बैंडमेट शेखर ज्योति, को-सिंगर अमृतप्रवा महांता, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और NEIF के चीफ ऑर्गनाइज़र श्यामकानु महांता शामिल हैं. सभी पर हत्या, क्यूपेबल होमिसाइड, आपराधिक साज़िश और लापरवाही से मौत का कारण बनाने जैसे आरोप हैं. पुलिस की जांच में सभी की भूमिका और जिम्मेदारी की पुष्टि की जा रही है.

ज़ुबिन गर्ग केस में अब तक गिरफ्तार पांच लोग कौन, बैंडमेट से लेकर रिश्तेदार तक सभी पर क्या-क्या लगे आरोप?
X
( Image Source:  instagram )
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 9 Oct 2025 11:05 AM

19 सितंबर को नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के दौरान सिंगापुर यॉट पार्टी में हुई घटना ने पूरे देश को हिला दिया. इस पार्टी में देश के मशहूर म्यूजिक आर्टिस्ट ज़ुबिन गर्ग की मौत हुई, जिससे पूरे संगीत और फेस्टिवल जगत में सनसनी फैल गई. घटना इतनी अचानक और भयावह थी कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन हादसे के कारण और जिम्मेदारों का पता लगाना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यॉट पर मौजूद पांच लोग सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से इस मामले से जुड़े हैं. इन्हें गिरफ्तार किया गया और उनके बयान, यॉट पर मौजूद लोगों की गतिविधियों और संभावित लापरवाही की पड़ताल शुरू कर दी गई. पुलिस ने हत्या, क्यूपेबल होमिसाइड, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत का कारण बनने के आरोप लगाए हैं. आइए जानते हैं ये पांच लोग कौन थे.

संदीपन गर्ग – ज़ुबिन का कज़िन

असम पुलिस सर्विस अधिकारी संदीपन गर्ग ज़ुबिन गर्ग का कज़िन है. वह यॉट पर मौजूद थे और घटना के समय ज़ुबिन के साथ उनके पास थे. पुलिस ने संदीपन को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया और उन्हें 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा. संदीपन का परिवार और उसके रिश्ते ज़ुबिन के साथ इतने घनिष्ठ हैं कि पुलिस उम्मीद कर रही है कि उनके बयान से घटना के हर पहलू का पता चलेगा. संदीपन के बयान से यह भी पता लगाया जा रहा है कि यॉट पार्टी के दौरान कोई असामान्य गतिविधि हुई थी या नहीं.

शेखर ज्योति गोस्वामी – बैंडमेट

शेखर ज़ुबिन का बैंडमेट है और पेशे से म्यूजिक बैंड का सदस्य. वह यॉट पर मौजूद थे और पुलिस ने उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर गिरफ्तार किया. शेखर की भूमिका यॉट पार्टी के दौरान के म्यूजिक प्रोग्राम में थी, लेकिन पुलिस यह जानना चाहती है कि घटना के समय उनकी गतिविधियों का घटना से क्या संबंध था. उनके बयान से पुलिस को यॉट पर हुई घटनाओं की टाइमलाइन बनाने में मदद मिलेगी.

अमृतप्रवा महांता – को-सिंगर

अमृतप्रवा महांता ज़ुबिन की को-सिंगर हैं. वह भी यॉट पर मौजूद थीं और इसी आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. अमृतप्रवा पेशे से म्यूजिक आर्टिस्ट हैं और उन्होंने शेखर के साथ कई म्यूजिक प्रोजेक्ट्स किए हैं. पुलिस यह जानना चाहती है कि यॉट पार्टी में उनका व्यवहार और गतिविधियां किस प्रकार घटना से जुड़ी थीं. उनके बयान से घटना के कई नए पहलू सामने आ सकते हैं.

सिद्धार्थ शर्मा – मैनेजर

सिद्धार्थ शर्मा ज़ुबिन के मैनेजर हैं और उनके खिलाफ सीधे हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की जांच के अनुसार, मैनेजर की भूमिका सिर्फ प्रशासनिक नहीं थी; वह यॉट पार्टी और ज़ुबिन की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे. सिद्धार्थ से पूछताछ में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यॉट पार्टी की व्यवस्था या लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.

श्यामकानु महांता – NEIF के चीफ ऑर्गनाइज़र

श्यामकानु महांता NEIF के चीफ ऑर्गनाइज़र हैं. वह यॉट पार्टी का आयोजन संभाल रहे थे और पुलिस ने उन्हें भी आरोपी बनाया है. पुलिस यह जांच रही है कि क्या आयोजन के दौरान किसी तरह की सुरक्षा लापरवाही हुई, या कोई आपराधिक साजिश के संकेत मिले. श्यामकानु के बयान से यह स्पष्ट किया जाएगा कि हादसा संयोग था या किसी जानबूझकर की गई गतिविधि का परिणाम.

सभी पर क्या हैं आरोप?

पुलिस ने पांचों आरोपियों पर चार मुख्य आरोप लगाए हैं:

  • मर्डर (हत्या)
  • क्यूपेबल होमिसाइड (मौत का कारण बनना, लेकिन हत्या नहीं)
  • क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी (आपराधिक साज़िश)
  • लापरवाही से मौत का कारण बनना

पुलिस का कहना है कि प्रत्येक आरोपी की भूमिका अलग है, लेकिन सभी के बयान और सबूत केस की दिशा तय करेंगे. अदालत में इन सभी को पेश किया गया और उनकी पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई.

जुबिन गर्ग
अगला लेख