ये कैसा शिलान्यास! लाल फीता न मिलने पर नाराज हो गए विधायक, गुस्से में कर दी शख्स की पिटाई
असम के बिलासीपाड़ा में पुल की आधारशिला रखने पहुंचे विधायक समसुल हुड्डा लाल फीता नहीं मिलने पर गुस्सा हो गए. गुस्से में आकर उन्होंने ठेकेदार प्रतिष्ठान के एक कर्मचारी की पिटाई कर दी. यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिससे विवाद बढ़ गया. विधायक के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना हो रही है.

असम के बिलासीपाड़ा में मंगलवार को एक पुल की आधारशिला रखने गए बिलासीपाड़ा पूर्व के विधायक समसुल हुड्डा का गुस्सा फूट पड़ा. कार्यक्रम के दौरान लाल फीता नहीं मिलने से वे नाराज हो गए और गुस्से में आकर पास खड़े एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. इस अप्रत्याशित घटना से वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए.
बताया जा रहा है कि विधायक समसुल हुड्डा पुल निर्माण परियोजना के शुभारंभ के लिए पहुंचे थे. लेकिन जब फीता काटने की रस्म के लिए लाल फीता उपलब्ध नहीं हुआ, तो उन्होंने ठेकेदार प्रतिष्ठान के एक कर्मचारी पर गुस्सा उतार दिया और उसकी पिटाई कर दी. विधायक का यह आक्रोश कैमरे में भी कैद हुआ, जिससे घटना को लेकर विवाद और बढ़ गया.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में दिख रहा है कि शिलान्यास वाले स्थान पर दो छोटे छोटे केले के पेड़ लगे हैं और उसपर गुलाबी रंग का फीता लगा हुआ है. ये देखकर वो उस शख्स को बुलाते हैं जिसने ये इंतजाम किया है. उस शख्स के आते ही उसका कॉलर पकड़ लेते हैं और उनका गुस्सा यहीं शांत नहीं होता. इसके बाद वो केले के पेड़ को उखाड़कर उसे पीटना शुरू कर देते हैं. ये देखकर आसपास के लोग विधायक को शांत कराने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इसके बाद विधायक मीडिया को बाइट देते दिख रहे हैं.
लोग कर रहे निंदा
एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की हरकत किए जाने से स्थानीय लोग और राजनीतिक हलकों में आश्चर्य और निंदा का माहौल है. लोगों का कहना है कि सार्वजनिक पदों पर बैठे व्यक्तियों से संयम और जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है. इस घटना के बाद विधायक की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं और उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है.