'जैसे राक्षसों को खून की जरूरत, इस तरह भाजपा को लोगों की मौतें...': नागपुर हिंसा पर बोलीं सांसद प्रणीति शिंदे
नागपुर की घटना पर कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा कि, '300 साल पुराना यह मुद्दा ध्यान भटकाने की रणनीति है, क्योंकि महाराष्ट्र में कई मुद्दे हैं. गृह मंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस एक बड़ी विफलता हैं और इसे छिपाने के लिए इस तरह की बातें की जा रही हैं.

महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में स्थित मुगल शासक औरंगजेब के मकबरे को लेकर सियासत गर्मा गई है. हिंदूवादी संगठनों ने इसे हटाने की मांग तेज कर दी है, वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस मांग का समर्थन कर चुके हैं. इस विवाद के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए खुल्दाबाद में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग पर नागपुर में हिंसा भड़क उठी. दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया, और पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने अब तक लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ बयान बाजी का दौर जारी है इसी बीच नागपुर की घटना पर कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा कि एक विवादित बयान दी है जिसमें उन्होंने भाजपा की तुलना राक्षसों की है जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई है. महाराष्ट्र से नागपुर शहर में सियासी उबाल जारी है.
नागपुर की घटना पर कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा कि, '300 साल पुराना यह मुद्दा ध्यान भटकाने की रणनीति है, क्योंकि महाराष्ट्र में कई मुद्दे हैं. गृह मंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस एक बड़ी विफलता हैं और इसे छिपाने के लिए इस तरह की बातें की जा रही हैं. महाराष्ट्र और देश में दंगे भड़काने के लिए (भाजपा द्वारा) लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र की जनता उनकी (भाजपा की) नहीं सुनती. वे महाराष्ट्र के सामाजिक संतुलन को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.
नागपुर हिंसा पर सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा कि जैसे राक्षसों को खून की जरूरत होती है इस तरह वो राइट चाहती है लोगों की मौतें चाहती हैं. जबकि महाराष्ट्र में बदलापुर और संतोष देशमुख जैसे लोगों को मारा जा रहा है. महिलाओं और दलितों पर अत्याचार हो रहा है. कल तक किसान आत्महत्या कर रहे हैं इसके जवाब में कोई नहीं बोलने वाला है.