Begin typing your search...

कौन हैं असम की जिमी, जिनकी स्ट्रगल जर्नी को सुनकर नम हो गईं गैंग लीडर्स की आंखें?

MTV Roadies XX, में असम की जिमी की स्ट्रगल स्टोरी को सुनकर चारों गैंग लीडर्स की आंखें नम हो गईं. जिमी ने बताया कि उनका सपना टीम इंडिया की तरफ से फुटबॉल खेलना था, लेकिन पैसों की कमी की वजह से यह सपना टूट गया. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह बचपन में पड़ोसी की ब्लैक एंड व्हाइट टीवी पर रोडीज देखा करती थीं.

कौन हैं असम की जिमी, जिनकी स्ट्रगल जर्नी को सुनकर नम हो गईं गैंग लीडर्स की आंखें?
X
( Image Source:  X )

MTV Roadies XX: असम की जिमी एमटीवी पर प्रसारित शो रोडीज के 20वें सीजन में आने के बाद से सुर्खियों में हैं. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है, क्योंकि उनके स्ट्रगल को सुन कर चारों गैंग लीडर्स की आखें नम हो गईं थीं. रणविजय सिंह भी इमोशनल हो गए थे.

रोडीज में आईं जिमी गुवाहाटी की रहने वाली हैं. वे पुलिस में हैं. जैसे ही गैंग लीडर्स को यह बात पता चली, एल्विश यादव थोड़ा डरे हुए दिखाई दिए.



जिमी ने बताया कि वे पुलिस कांस्टेबल यानी सिपाही हैं. उन्हें बचपन से म्यूजिक, फुटबॉल, गेमिंग और राइडिंग पसंद है. हालांकि, पैसों की कमी की वजह से वे अपना यह शौक पूरा नहीं कर पाईं.


पासपोर्ट न मिलने से टूटा सपना

जिमी ने बताया कि वह पड़ोसी के घर में लगे ब्लैक एंड व्हाइट टीवी में रोडीज देखती थीं, जिसके बाद वह इस शो में आना चाहती थीं. उनका सपना था कि वे फुटबॉल में टीम इंडिया की तरफ से खेलें, लेकिन पैसों की कमी की वजह से पासपोर्ट नहीं मिला. इससे उनका सपना टूट गया. वह नेशनल लेवल पर खेलीं, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर नहीं खेल पाईं.


पिता की करंट लगने से हुई मौत

जिमी ने शो में बताया कि जब उन्होंने पुलिस में भर्ती होने के लिए क्वालीफाई कर लिया था, उनकी फैमिली काफी खुश थी... लेकिन एक हफ्ते के बाद ही उनके पिता की करंट लगने से मौत हो गई. जब पिता का शव घर में आया था, तब उनका पुलिस वेरिफिकेशन था. पिता के शव को छोड़कर वेरिफिकेशन के लिए जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था.

नेहा की गैंग में शामिल हुईं जिमी

जिमी ने बताया कि उन्हें घर चलाने के लिए फूड स्टाल तक चलाना पड़ा. उनके स्ट्रगल को सुनकर रणविजय सिंह की आंखें नम हो गईं, जबकि चारों गैंग लीडर्स नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती, प्रिस नरुला और एल्विश यादव इमोशनल हो गए. जिमी नेहा की गैंग में शामिल हुई हैं.

असम न्‍यूज
अगला लेख