Begin typing your search...

असम-नगालैंड सीमा पर बढ़ा तनाव, गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों ने कहा - कब्‍जे की मिली है धमकी

पिछले कुछ दिनों से असम-नागालैंड सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है और हाल ही में पड़ोसी नागालैंड के निवासियों द्वारा भूमि पर कथित अतिक्रमण की खबरें भी सामने आई हैं. दूसरी ओर, इलाके के एक स्थानीय व्यक्ति ने घटना की आपबीती समझाते हुए कहा कि गोलीबारी नागा लोगों द्वारा की गई होगी.

असम-नगालैंड सीमा पर बढ़ा तनाव, गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों ने कहा - कब्‍जे की मिली है धमकी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 31 Jan 2025 6:41 PM IST

असम-नागालैंड सीमा पर शुक्रवार की मध्यरात्रि में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिससे इलाके के स्थानीय लोग सदमे में हैं. यह घटना मारियानी की गभोरु पहाड़ियों में एक चाय बागान में घटी. सूत्रों के अनुसार एक राउंड गोली की आवाज सुनकर इलाके के लोग जाग गए.

घटना के बाद, वन अधिकारियों ने मामले के संबंध में कोई सबूत खोजने के लिए तुरंत क्षेत्र में जांच शुरू कर दी. हालांकि, रात के समय उन्हें कुछ नहीं मिला, जिसके चलते उन्होंने तड़के जांच शुरू की. एक वन अधिकारी ने कहा, 'हमें स्थानीय लोगों से फोन आया और हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन अंधेरा होने के कारण हमें कुछ नहीं मिला और अब हमने गोलियों के खाली खोल ढूंढने के लिए एक और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

कोई ठोस सबूत नहीं

पिछले कुछ दिनों से असम-नागालैंड सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है और हाल ही में पड़ोसी नागालैंड के निवासियों द्वारा भूमि पर कथित अतिक्रमण की खबरें भी सामने आई हैं. वन अधिकारी ने अपने बयान में कहा हमने क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के बारे में सुना है, लेकिन बिना किसी ठोस सबूत के हम स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते कि क्या हुआ है.

डर में गुजरती है रातें

दूसरी ओर, इलाके के एक स्थानीय व्यक्ति ने घटना की आपबीती समझाते हुए कहा कि गोलीबारी नागा लोगों द्वारा की गई होगी. एक अन्य स्थानीय ने कहा, 'हो सकता है कि गोलीबारी नगा लोगों ने की हो. हमें इस डर में रातें गुजारनी पड़ रही हैं कि कब सीमावर्ती इलाके में ऐसी कोई और घटना घट जाए.' उन्होंने आगे आरोप लगाया कि हथियारों से लैस नोगा समूहों ने क्षेत्र के निवासियों को धमकी दी है और आसपास के राजस्व गांवों पर कब्जा करने आ रहे हैं.

अगला लेख