बिना इजाजत चर्च में घुसा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, गाने लगा राम भजन; पुलिस ने किया केस दर्ज
मेघालय के एक गांव में एक शख्स चर्च में घुसा और जोर-जोर से 'जय श्री राम' का नारा लगाने लगा. इतना ही नहीं इसका वीडियो भी उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. असम के CM ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और शख्स के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

मेघालय पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ चर्च में घुसकर और जोर से 'जय श्री राम' का नारा लगाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. आरोप है कि लोगों को धार्मिक भावनाओं को आहात किया है. वहीं इस पर अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को मावनिलनॉग के गांव में एक व्यक्ति चर्च में जा घुसा और घुसकर जोर से 'जय श्री राम' का नारा लगाने लगा.
वहीं व्यक्ति ने नारा लगाया और इसे सोशल मीडिय पर भी पोस्ट कर डाला. ऐसे में मेघालय के मुख्यमंत्री की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की.
कानूनी कार्रवाई चल रही है
मेघालय के CM कॉनराड के संगमा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवई जारी है. दरअसल व्यक्ति ने जानबूझकर शांति भंग करने के लक्ष्य से ऐसा किया. मामला संज्ञान में आ चुका है. इस पर कानूनी कार्रवाई जारी है. वही इसपर पूर्व खासी हिस्ल के एसपी सिल्वेस्टर नॉन्गटिंगर ने कहा कि हमने आकाश सागर नाम के शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. आकाश के खिलाफ पिनुरसला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि इस पर आगे की जांच जारी है और अपराधी को पकड़ने के संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
समाजिक कार्यकर्ता ने लिखवाई
इस मामले पर सोशल वर्कर एंजेला रंगड़ ने गुरूवार को पुलिस स्टेशन में आकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की. कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सागर ने जानबूझकर चर्च में एंट्री की और नारे लगाए. सोची समझी साजिश के तहत धार्मिक स्वतंत्रता के सभी संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करते हुए अल्पसंख्यक संस्कृति का अपमान करने के लिए किया गया था. वहीं सेंट्रल पूजा कमिटी ने भी इसकी निंदा की है.
ये भी पढ़ें :झारखंड: दोस्त को उतारा मौत के घाट, मंदिर के पास खेत में मिला शव; क्षेत्र में मचा हड़कंप
क्या बोली बीजेपी
मेघायलय से भाजपा प्रवक्ता खारकंगा की भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. ऐसे शरारती काम करने वालों को सजा जरूर मिलनी चाहिए. वहीं मेघालय पुलिस ने भी आकाश सागर के खिलाफ कोई भी पहचान मिलने पर उन्हें जानकारी देने को कहा है.