'ISI के कहने पर पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई, 10 सितंबर तक दूंगा सारे सबूत...'; हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस सांसद पर बड़ा आरोप
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर पाकिस्तान यात्रा करने और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े होने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके पास इस संबंध में प्रमाण मौजूद हैं, जिन्हें वे जल्द ही सार्वजनिक करेंगे. गौरव गोगोई ने इस आरोप का खंडन करते हुए सरमा को असम में कोयला माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की सलाह दी है.
Himanta Biswa Sarma, Gaurav Gogoi, Congress MP Pakistan visit: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि गोगोई पाकिस्तान गए थे और उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने निमंत्रित किया था.
सरमा ने कहा कि उनके पास इस आरोप के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य हैं, जिन्हें वे 10 सितंबर तक सार्वजनिक करेंगे. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या कोई भाजपा सांसद बिना प्रशासन को सूचित किए पाकिस्तान यात्रा करता है, और यदि ऐसा होता है, तो वे इसकी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे.
सरमा ने गोगोई से पूछे तीखे सवाल
इससे पहले, सरमा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर गोगोई के पाकिस्तान यात्रा और उनके परिवार के पाकिस्तान स्थित NGO से संबंधों को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने पूछा था कि क्या गोगोई ने 15 दिन तक पाकिस्तान यात्रा की थी और उस यात्रा का उद्देश्य क्या था. उन्होंने यह भी पूछा कि क्यों एक पाकिस्तान आधारित NGO भारत में गतिविधियों के लिए वेतन दे रहा है.
'सरमा को कोयला माफिया से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए'
गोगोई ने इन आरोपों का खंडन करते हुए सरमा से पूछा कि क्या वे इन आरोपों को साबित करने में विफल रहते हैं तो वे इस्तीफा देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सरमा को असम में कोयला माफिया से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जो राज्य की पहाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और करोड़ों रुपये की अवैध कमाई कर रहे हैं.
गोगोई के पोस्ट पर सरमा का पलटवार
गोगोई के पोस्ट पर सरमा ने पलटवार करते हुए कहा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि न तो मैं और न ही मेरा बेटा और बेटी कभी पाकिस्तान गए हैं. इसके अलावा, मेरी पत्नी और मेरा पूरा परिवार पाकिस्तान से सैलरी या फाइनेंशियल सपोर्ट लेने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकता है." उन्होंने कहा, "मेरे किसी भी बच्चे ने भारत की नागरिकता नहीं छोड़ी है."
'गोगोई की पत्नी पाकिस्तान के एनजीओ से लेती हैं सैलरी'
सरमा का आरोप है कि गोगोई की पत्नी पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से सैलरी लेती हैं. गोगोई के परिवार में केवल गोगोई के पास ही भारत की नागरिकता है. उनके बच्चों ने नागरिकता छोड़ दी है. जब ये बच्चे बड़े होंगे और उन्हें एहसास होगा कि वे उस देश के नागरिक नहीं हैं, जहां उनके दादा तरुण गोगोई 16 साल तक मुख्यमंत्री रहे, तो उनका क्या रिएक्शन होगा.
फिलहाल, सरमा और गोगोई के बीच यह विवाद असम में भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक तनाव को और बढ़ा रहा है, खासकर जब भारत-पाकिस्तान संबंधों और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा हो रही है. दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप से असम की राजनीति गर्माई हुई है.





