गोगोई की पत्नी 19 बार क्यों गई पाकिस्तान? सवाल पर अड़े CM Himanta ने किया दावा- PAK आर्मी से रिश्ता
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. सीएम सरमा ने दावा किया कि गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न 19 बार पाकिस्तान गई हैं और कांग्रेस की पाकिस्तान से हमदर्दी है. उन्होंने इसे कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच समान सोच का उदाहरण बताया. इस मुद्दे पर असम कांग्रेस के अंदर भी मतभेद उभर रहे हैं.
Congress Pakistan Connection: असम की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. सीएम सरमा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि गोगोई की ब्रिटिश मूल की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न अब तक 19 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस और पाकिस्तान की सोच एक जैसी है, दोनों में पाकिस्तान के प्रति हमदर्दी झलकती है.' उन्होंने दावा किया कि एलिजाबेथ पाकिस्तान में काम करती हैं और फिर दिल्ली के एक NGO में आकर सेवाएं देती हैं. इसके बावजूद उनकी सैलरी पाकिस्तान से ही आती है.
हिमंत सरमा ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई खुद भी निजी तौर पर पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं. 'वो करीब 15 दिन वहां रहे थे, जबकि उनकी पत्नी 7 दिन बाद ही लौट आई थीं. अब सवाल ये है कि सांसद साहब पाकिस्तान में इतने दिन क्या कर रहे थे और उनका स्वागत किसने किया?' सीएम ने पूछा. मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा पूरी तरह आधिकारिक थी और उसका हर विवरण सार्वजनिक था. 'गोगोई अगर सरकारी दौरे पर जाते तो कोई आपत्ति नहीं होती, लेकिन निजी यात्रा और गुप्त बैठकों ने संदेह खड़े किए हैं.'
असम CM ने क्यों कहा- पाक और कांग्रेस एक जैसी
हिमंत सरमा ने यह भी आरोप लगाया कि इजराइल यात्रा के दौरान गौरव गोगोई ने दावा किया था कि उनका पासपोर्ट खो गया है, जिससे संबंधित सबूत इकट्ठा करना मुश्किल हो गया. सरमा ने कहा, 'पाकिस्तान से लौटने के बाद गोगोई 90 नौजवानों को पाकिस्तानी दूतावास भी ले गए थे. इनमें से कई युवाओं को यह भी नहीं पता था कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है. अंत में सीएम सरमा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ठोस सबूत हाथ लगे तो असम सरकार इस मामले को सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाएगी और फिर केंद्रीय एजेंसियों से जांच करवाई जाएगी. उन्होंने साफ किया कि असम सरकार की सीमित शक्तियों के चलते अभी सीधे कार्रवाई संभव नहीं है.
कौन हैं एलिजाबेथ कोलबर्न और क्या है पाक से संबंध?
गौरव गोगोई की पत्नी का नाम एलिजाबेथ कोलबर्न है, जो ब्रिटिश नागरिक हैं. असम के सांसद और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे हैं. हाल ही में असम की राजनीति में हलचल मच गई जब मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एलिजाबेथ को लेकर गंभीर आरोप लगाए. सरमा ने दावा किया कि एलिजाबेथ कोलबर्न ने अब तक पाकिस्तान की 19 बार यात्रा की है. उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी बार पाकिस्तान जाना क्या सिर्फ निजी वजहों से था या इसके पीछे कोई और मकसद छुपा है?
मुख्यमंत्री के आरोप में क्या- क्या?
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, 'कांग्रेस और पाकिस्तान एक जैसे हैं, उन्हें पाकिस्तान से हमदर्दी है. उनका इशारा इस बात की ओर था कि असम कांग्रेस और गौरव गोगोई के रुख़ पर भी अब सवाल खड़े हो सकते हैं. यह मुद्दा तब और गरमा गया जब असम में पंचायत चुनाव के दौरान यह आरोप दोहराए गए. सीएम सरमा ने यह भी कहा कि अब खुद असम कांग्रेस के नेता भी अपने ‘Pakistan Return MP’ को बेनकाब करने लगे हैं.





