GB रोड में SEX वर्कर थी असम की वायरल गर्ल Archita Phukan, अब रेड लाइट एरिया के बच्चों के लिए दान किए ₹75,000
असम की चर्चित सोशल मीडिया स्टार अर्चिता फुकन उर्फ 'बेबीडॉल आर्ची' ने एक भावुक पहल करते हुए ₹75,000 दान किए हैं. यह राशि रेड लाइट एरिया के बच्चों की सुरक्षा और पशु कल्याण के लिए दी गई. देह व्यापार से बाहर निकल चुकी अर्चिता ने इंस्टाग्राम पोल के जरिए अपने फॉलोअर्स की राय ली और दो संस्थाओं को यह मदद पहुंचाई.

असम की सोशल मीडिया स्टार अर्चिता फुकन, जिन्हें लोग 'बेबीडॉल आर्ची' के नाम से जानते हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह कोई बोल्ड पोस्ट या एडल्ट फिल्म की चर्चा नहीं, बल्कि एक सकारात्मक और संवेदनशील पहल है. अर्चिता ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की राय के आधार पर ₹75,000 का दान दो सामाजिक कारणों के लिए किया है - रेड लाइट एरिया में शोषित बच्चों की सुरक्षा और पशु कल्याण.
9.7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली अर्चिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोल कराया जिसमें 45,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। नतीजे के अनुसार, उन्होंने ₹45,000 एक पशु कल्याण संस्था को और ₹30,000 एक ऐसी संस्था को दान किए जो रेड लाइट एरिया के बच्चों को बचाने का काम करती है.
अर्चिता पहले थी सेक्स वर्कर
अर्चिता खुद भी एक कठिन अतीत से गुजर चुकी हैं - वह छह साल तक देह व्यापार में फंसी रहीं और इस नरक से निकलने के लिए ₹25 लाख चुकाने पड़े. अब वह खुद को और दूसरों को नई ज़िंदगी देने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. इस नई भूमिका में उनका चेहरा एक सामाजिक बदलाव की मिसाल बनता दिख रहा है.
सोशल मीडिया से चुनीं दो संवेदनशील वजहें
अर्चिता फुकन ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से एक पोल कराया जिसमें चार विकल्प दिए गए - स्वास्थ्य, बुजुर्गों की मदद, पशु कल्याण और रेड लाइट एरिया में रहने वाले बच्चों की सहायता. 45,000 से ज्यादा लोगों ने वोट किया, जिसमें 35% वोट बच्चों के लिए और 33% वोट पशु कल्याण के पक्ष में पड़े.
₹75,000 का दान, स्क्रीनशॉट से किया पुख्ता सबूत
पोल के नतीजों के अनुसार अर्चिता ने ₹45,000 पशु कल्याण संस्था को और ₹30,000 रेड लाइट एरिया के बच्चों की सुरक्षा के लिए काम कर रही एक संस्था को दान दिए. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोनों दानों की रसीदें भी साझा कीं और लिखा - "यह आपकी भागीदारी है. सलाम!"
विवादों में रहकर भी संवेदनशील चेहरा
अर्चिता पिछले कुछ समय से चर्चाओं में हैं क्योंकि वह अमेरिकी एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ आगामी फिल्म प्रोजेक्ट में काम करने की ओर इशारा कर चुकी हैं. उन्होंने अप्रैल से अब तक कई तस्वीरें Kendra Lust के साथ साझा की हैं. इससे उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 9.7 लाख से ऊपर चली गई है.
अंधेरे अतीत से समाजसेवा तक का सफर
2023 में अर्चिता ने खुलासा किया था कि वह छह साल तक देह व्यापार में फंसी रहीं और इससे निकलने के लिए ₹25 लाख चुकाने पड़े. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने 8 और लड़कियों को भी इस ‘अंधेरे’ से बाहर निकाला. उनका कहना था, "एक भरोसेमंद दोस्त और एक संगठन की मदद से मैंने खुद को और 8 और लड़कियों को इस नरक से आज़ाद किया."
अब सोशल मीडिया पर बढ़ती जिम्मेदारी
जहां एक ओर अर्चिता का कंटेंट कई बार अश्लीलता के कारण आलोचना झेलता है, वहीं इस तरह के दान और सार्वजनिक जिम्मेदारियों से वह एक नया सामाजिक संदेश भी दे रही हैं.