Begin typing your search...

क्या सच में पॉर्न इंडस्ट्री से जुड़ गई है असम की वायरल गर्ल अर्चिता फुकन? वीडियो की जानें सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित एमएमएस वीडियो ने अर्चिता फुकन को विवादों में ला खड़ा किया है. असम की इस इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर पर एडल्ट इंडस्ट्री में शामिल होने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वायरल वीडियो की प्रामाणिकता संदेह के घेरे में है. क्या ये एक और फेक स्कैंडल है?

क्या सच में पॉर्न इंडस्ट्री से जुड़ गई है असम की वायरल गर्ल अर्चिता फुकन? वीडियो की जानें सच्चाई
X
( Image Source:  instagram/babydoll_archi )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 7 July 2025 2:24 PM IST

असम की एक युवती, अर्चिता फुकन, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विवाद के केंद्र में हैं. एक कथित एमएमएस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर उनकी पहचान, निजी जीवन और करियर पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या वाकई इस वायरल वीडियो में दिख रही महिला अर्चिता ही हैं?

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एमएमएस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें अर्चिता नजर आ रही हैं. लेकिन वीडियो की सत्यता पर अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. न कोई फोरेंसिक जांच हुई है, न ही अर्चिता की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है. यह संभावना है कि यह वीडियो डीपफेक या एडिटेड हो, जैसा पहले कई मामलों में देखा गया है. एक पोस्ट में दावा किया गया है कि वो एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ गई हैं.

कौन है अर्चिता फुकन?

अर्चिता फुकन एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनका इंस्टाग्राम हैंडल "बेबी डॉल आर्ची" नाम से लोकप्रिय है. असम की रहने वाली अर्चिता अपनी ग्लैमरस रील्स और बोल्ड कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. टिकटॉक पर सफर शुरू करने के बाद वह इंस्टाग्राम पर तेजी से मशहूर हुईं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.

असम में जन्मीं और दिल्ली से की पढ़ाई

अर्चिता का जन्म 1995 में असम में हुआ था. उन्होंने लिटिल फ्लावर हाई स्कूल और फिर साल्ट ब्रुक एकेडमी में पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आईं और यहां उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली. शास्त्रीय नृत्य से शुरू हुई उनकी कला की यात्रा सोशल मीडिया स्टारडम तक पहुंची, लेकिन अब वही पहचान विवादों में घिर गई है.

वायरल क्यों होते हैं ऐसे विवाद?

डिजिटल दौर में तेजी से वायरल होती अफवाहें अक्सर किसी की छवि को नष्ट कर देती हैं. हाल के महीनों में भारत और पाकिस्तान में कई सोशल मीडिया सेलेब्स के फेक एमएमएस वीडियो सामने आ चुके हैं. अर्चिता का मामला भी उसी कड़ी का हिस्सा लगता है, जहां किसी की पहचान को लेकर झूठी खबरें फैलाई जाती हैं.

सोशल मीडिया पर उड़ते हैं ‘तथ्य’ के परखच्चे

सोशल मीडिया यूजर्स में एक वर्ग दावा कर रहा है कि अर्चिता अमेरिकी एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ गई हैं. वहीं, कुछ लोग इसे क्लिकबेट और हाइप बता रहे हैं. सच्चाई यह है कि अब तक कोई आधिकारिक प्रमाण या इंटरव्यू सामने नहीं आया है जिससे यह तय हो सके कि इन दावों में दम है या नहीं.

पहले भी आ चुकी हैं फेक एमएमएस की आंधियां

अर्चिता अकेली नहीं हैं जिनका नाम इस तरह के स्कैंडल्स में घसीटा गया है. भोजपुरी की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, शिल्पी राज और काजल राघवानी जैसी कई हस्तियां पहले ही इन फर्जी वीडियोज़ का शिकार हो चुकी हैं. जांच में अक्सर ये वीडियो एडिटेड या किसी और के निकले. इसलिए बिना पुष्टि के किसी भी महिला के सम्मान पर उंगली उठाना बेहद गलत है.

क्या हमें थोड़ा जिम्मेदार नहीं होना चाहिए?

जैसे ही कोई वीडियो वायरल होता है, हम उसे शेयर करने में देर नहीं करते. लेकिन क्या हमने कभी सोचा कि उसका असर उस व्यक्ति पर क्या होता होगा? अर्चिता के नाम पर वायरल हुआ यह वीडियो एक बार फिर हमें सोचने पर मजबूर करता है कि सोशल मीडिया की स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारी भी जरूरी है.

असम न्‍यूज
अगला लेख