Jaipur News: जयपुर में सड़कें बनीं समंदर, भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
जयपुर में कुछ घंटों की बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. सुबह वर्षा से घरों और दुकानों में घुस गया. हालात को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई.

Jaipur Weather Update: मानसून अपने अंतिम पड़ाव में है लेकिन बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. राजस्थान की पिंकसिटी जयपुर में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. इस बारिश ने लोगों को डरा दिया है. शहर में बीती रात से हल्की हवा चल रही थी और सुबह बारिश ने कोहराम मचा दिया है. करीब 3 घंटे की वर्षा से जयपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
जलभराव से हालात खराब
जयपुर में कुछ घंटों की बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. मूसलाधार बारिश से पूरी पिंकसिटी पानी-पानी हो गई है. सड़कें समंदर की तरह नजर आ रही हैं. सुबह वर्षा से घरों और दुकानों में घुस गया. हालात को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई. मौजूदा हालात से निपटने के लिए जयपुर के नए कलेक्टर जितेन्द्र सोनी सुबह ही मैदान में उतर गए हैं. सुबह नौ बजे तक तो सड़कों पर घुटनों-घुटनों तक पानी जमा हो गया. वर्षा से सैंकड़ों वाहन जयपुर की सड़कों पर फंस गए.
राजस्थान के कई जिलों में हो रही बारिश
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर चल रहा है. भरतपुर, अजमेर,टोंक और राजसमंद समेत कई हिस्सों में बारिश हो रही है. शनिवार को सुबह तक पिछले 24 घंटों के दौरान अजमेर, दौसा, बांसवाड़ा और राजसमंद में भारी बारिश दर्ज की गई.
राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज से 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि 10 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश से राहत मिल सकती है. अब तक प्रदेश में 615 मीमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 56 फीसदी अधिक है. 8 से 9 सितंबर तक उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.