Begin typing your search...

केदारनाथ यात्रा पर फिर लगी रोक, पहाड़ियों पर हिमपात, बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी से भूस्खलन हो रहा है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. केदारनाथ में हिमपात से होेने से यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी है.

केदारनाथ यात्रा पर फिर लगी रोक, पहाड़ियों पर हिमपात, बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 12 Sept 2024 6:51 PM

Kedarnath Yatra 2024: देश भर में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. उत्तराखंड में भारी बारिश से लैंडस्लाइड की घटना बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के चारों धामों में बारिश का कहर जारी है. केदारनाथ की ऊंची चोटियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ है. जिसके बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी के धाम में ठंड बढ़ने यात्रियों की परेशानी हो रही है.

25 सितंबर तक यात्रा पर रोक

उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा पर रोक लगाई जा रही है. केदारनाथ धाम यात्रा के लिए सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक शाम 5 बजे के बाद तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर 25 सितंबर तक प्रतिबंध लगा दिया गया है. बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कें ध्वस्त हो गई थी. इस घटना के बाद सड़क के दोनों ओर पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं. बुधवार को केदारनाथ में पहला हिमपात हुआ. जिसके बाद पूरे इलाके में ठंड बढ़ गई है और श्रद्धालुओं को करीब ढाई घंटे के लिए यात्रा मार्ग पर रोक के रखा गया.

गंगोत्री और बद्रीनाथ में हो रही बारिश

बुधवार दोपहर बाद बद्रीनाथ में भी बर्फबारी हुई. धाम की चोटियों पर हिमपात होने से ठंड बढ़ गई है. गंगोत्री धाम में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गंगोत्री धाम में लोगों को बिजली की समस्या हो रही है. आईएमडी ने बताया कि, उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना है.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं बारिश के कहर को देखते हुए चमोली के जिला प्रशासन ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक कक्षाओं में छुट्टी घोषित कर दी है.

अगला लेख