'हम राम के थे, हैं और रहेंगे', ऐसा कहकर कन्हैया मित्तल ने मारा यूटर्न
साल 2022 के चुनाव के दौरान चर्चा में आने वाले भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अब कांग्रेस में शामिल होने की अपनी योजना को वापस ले लिया है.

साल 2022 के चुनाव के दौरान चर्चा में आने वाले भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अब कांग्रेस में शामिल होने की अपनी योजना को वापस ले लिया है. इस फैसले का कारण उनके प्रशसकों की आलोचना को बताया जा रहा है. मित्तल ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया (X) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने कदम पर पछतावा जताते हुए कांग्रेस में शामिल होने की बात को खारिज कर दिया.
'मैं कांंग्रेस में नहीं जाऊंगा'
वीडियो में मित्तल ने कहा, 'पिछले दो दिनों से मुझे एहसास हुआ है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और मेरे सभी भाई-बहन मेरे प्रति कितनी चिंता और ध्यान दे रहे हैं. मैं जानता हूं कि इस निर्णय से आप सभी परेशान हुए हैं और इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. मैंने जो निर्णय लिया था कि मैं कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा, उसे मैं वापस लेता हूं. मैं नहीं चाहता कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे.
'हम सब राम के हैं और राम के ही रहेंगे'
मित्तल ने आगे कहा, 'अगर मैं ही टूटूंगा, तो और कितने लोग टूटेंगे, यह पता नहीं. हम सब राम के हैं और राम के ही रहेंगे. एक बार फिर से मैं आपसे माफी मांगता हूं कि आपकी भावनाएं आहत हुईं. जब अपना ही गलती करता है, तो वह अपना ही समझता है. मुझे लगा कि मेरे मन की बात गलत थी और इसलिए मैंने इसे वापस ले लिया है. सभी सपोर्टरों और प्यार करने वालों का धन्यवाद करता हूं. कृपया ऐसे ही जुड़े रहें.
भाजपा ने 88 उम्मीदवार उतारें
हरियाणा की विधानसभा चुनावों की बात करें तो भाजपा ने अब तक 88 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चुनाव की तारीखों में भी बदलाव हुआ है. पहले मतदान 1 अक्टूबर को और परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित होने थे, लेकिन अब मतदान की तारीख 5 अक्टूबर और परिणाम 8 अक्टूबर को जारी होगा.