Begin typing your search...

UP में भेड़िया तो MP में दिखा खूंखार सियार, 6 लोगों को पहुंचाया अस्पताल, दहशत में प्रदेश

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सियार ने पांच लोगों पर हमला किया था. अब सीहोर जिले के रेहटी में ऐसा मामला सामने आया है.

UP में भेड़िया तो  MP में दिखा खूंखार सियार,  6 लोगों को पहुंचाया अस्पताल, दहशत में प्रदेश
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 15 Oct 2025 1:00 AM IST

Jackal Attack In MP: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से जंगली भेड़िओं का आतंक देखने को मिल रहा है. यूपी के कई जिलों में भेड़िए ने लोगों को अपना शिकार बनाया है. अब मध्य प्रदेश में भी जंगली जानवर लोगों पर हमला कर रहे हैं. बीते दिन एमपी के खंडवा जिले में सियार ने पांच लोगों पर हमला किया था. अब सीहोर जिले के रेहटी में ऐसा मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार यहां पर 6 लोग खूंखार सियार के शिकार हो गए हैं.

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

सियार के हमले में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए नर्मदापुरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार रेहटी से 3 किलोमीटर की दूरी सागौनिया गांव के समीप लोग खेत में काम कर रहे थे. तभी उनपर अचानक से सियार ने अटैक कर दिया. लोग भाग की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो भाग नहीं पाए. जिन पर हमला हुआ उनमें कृष्णा बाई (40), अनुराम (31), मनोज वर्मा (43) शैलेंद्र (34), अजीत सिंह (44), लखनलाल (59) शामिल है.

पहले भी हुआ था हमला

खंडवा जिले के मलगांव में तीन दिन पहले भी रात को सियार ने हमला किया था. परिवार सो रहा था तभी सियार ने हमला कर दिया. इस दौरान 1 महिला सहित 5 लोग घायल हो गए थे. सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लगातार हो रहे सियार के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. कई निवासी अब अपने घरों से बाहर निकलते समय लाठी लेकर निकलते हैं, ताकि फिर से हमला होने की स्थिति में वे खुद को बचा सकें.

अगला लेख