'कांग्रेस आफत लाती थी हम राहत लाते हैं', सुशील कुमार शिंदे के बयान पर भाजपा ने साधा निशाना
जम्मू-कश्मीर में अपने दौरे को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का बयान खूब सुर्खियां बटौर रहा है, उन्होंने कहा कि वह श्रीनगर दौरे से डरते थे.

जम्मू-कश्मीरः नेता सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के में अपने पूर्व के अनुभव को लेकर बयान जारी किया. इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल काफी तेज है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब वह सत्ता में गृह मंत्री थे उस दौरान वह श्रीनगर स्थित लाल चौक का दौरा करने से अपने कार्यकाल में डरते थे. वहीं अब कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में आतंकवाद और पत्थरबाजों का बोलबाला था.
जम्मू-कश्मीर के कैसे थे हालात
कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने उनपर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के इस बयान से यह पता चलता है कि कांग्रेस की सरकारके समय जम्मू-कश्मीर के हालात कैसे थे. उन्हेंने कहा कि यहां आतंकवाद, अलगाववाद और पत्थरबाजों का ही बोल-बोला था. बीजेपी नेता ने कहा कि 45 हजार लोगों की जाने जा चुकी थी. लाल चौक पर देश के तत्कालीन गृह मंत्री जाने से घबराते थे तो सोचा जा सकता है कि वहां क्या हाल होगा. आज लाल चौक पर कोई भी व्यक्ति जा सकता है. तिरंगा फहराता है. हर तरफ सुख और शांति है वहां पर विकास हुआ है. कांग्रेस आफत लाती थी हम राहत लाते हैं. कांग्रेस आज भी अलगाववाद, पत्थरबाज और आतंकवाद का समर्थन NC के साथ मिलकर करती है, हम आज भी आतंकवादियों को जड़ से कुचलने की बात करते हैं."
कांग्रेस पर बरसे पूनावाला
वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस नेता के इस बयान पर वार करते हुए कहा कि एक मंत्री ने स्वीकार किया है कि श्रीनगर जाते समय उन्हें डर लगा था. वहीं पूनावाला ने इस दौरान यह दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस चुनाव में गठबंधन किया है. इस क्षेत्र को वह आतंक के दिनों में वापस लाना चाहते हैं.BJP प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यूपीए काल के गृह मंत्री सुशील शिंदे ने स्वीकार किया कि उन्हें जम्मू-कश्मीर जाने से डर लगता था. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं कश्मीर जाऊं और डल झील पर फोटो खिंचवाऊं, ताकि मैं और यूपीए की भारत के गृह मंत्री के रूप में सार्वजनिक छवि बनी रहे. लेकिन मैं डर गया था." आज राहुल गांधी आराम से भारत जोड़ो यात्रा और कश्मीर में बर्फ से लड़ते देखे गए! लेकिन एनसी और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को आतंक के दिनों में वापस ले जाना चाहते हैं!"