J&K Election 2024:बुजुर्गों को बीजेपी का तोहफा, चुनाव जीतते ही 18 हजार, बीजेपी ने मेनिफस्टो में ऐलान
अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के आगामी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का अपना घोषणा-पत्र जारी किया. संकल्प पत्र में बीजेपी ने कुल 25 संकल्प लिए हैं.

BJP News: जम्मू और कश्मीर विधानसभा को लेकर बीजेपी जोर-शोर से अपनी तैयारी कर रही है. चुनाव को देखते हुए भाजपा ने रैलियां शुरू कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के आगामी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का अपना घोषणा-पत्र जारी किया. संकल्प पत्र में बीजेपी ने कुल 25 संकल्प लिए हैं. अगर पार्टी चुनाव में जीत जाती है तो वह इन वादों को पूरा करेगी. इसमें बुजुर्गों और युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की गई है.
बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान
भाजपा के घोषणा-पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखकर युवाओं और बुजुर्गों के लिए कई ऐलान किए गए हैं. जिसके अनुसार हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को प्रतिमाह 18,000 प्रदान किए जाएंगे. साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक लोन ब्याज के विषय पर राज्य सरकार मदद करेगी. उज्ज्वला लाभार्थियों को हर वर्ष 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे. बीजेपी ने पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार स्कीम के तहत राज्य में 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेगी.
जारी होगा श्वेत पत्र
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 अब संविधान का हिस्सा नहीं है. इस अनुच्छेद ने युवाओं के हाथों में सिर्फ हथियार व पत्थर दिए हैं और उन्हें आतंकवाद की ओर धकेला है. अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि ओबीसी का आरक्षण अब बढ़ा दिया गया है. गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी वर्षों से आरक्षण से वंचित थे, लेकिन मोदी सरकार ने इन वर्गों को आरक्षण देना शुरू किया है. बीजेपी ने यह भी ऐलान किया कि वो अगर सत्ता में आती है तो बिजली की दरों को 50 फीसदी कम करेगी. किसान सम्मान निधि के तहत 6000 की जगह 10,000 देने का वादा किया है.