Begin typing your search...

लगातार तीसरी बार WPL का फाइनल खेलेगी DC, क्या इस बार जीतेगी ट्रॉफी या MI से फिर मिलेगी हार?

WPL 2025 का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. मुंबई की निगाह रिकॉर्ड दूसरी बार ट्रॉफी जीतने पर होगी, जबकि दिल्ली पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने की कोशिश करेगी. डीसी लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची हैं. ऐसे में मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है.

लगातार तीसरी बार WPL का फाइनल खेलेगी DC, क्या इस बार जीतेगी ट्रॉफी या MI से फिर मिलेगी हार?
X
( Image Source:  X )

WPL 2025 Final DC Vs MI: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का फाइनल मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई एक बार यह ट्रॉफी जीत चुकी है, जबकि दिल्ली दो बार फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार उसे निराशा मिली. 2023 के WPL के पहले संस्करण में उसे MI, जबकि दूसरे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

बता दें कि 2024 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने डीसी को 8 विकेट से हराया था. डीसी की टीम 113 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इससे पहले, 2023 में मुंबई ने उन्हें 131 रन पर समेट दिया था और 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी. दोनों बार डीसी ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया था.

नैट सीवर ब्रंट रचेंगी इतिहास

नैट सीवर ब्रंट 3 रन बनाते ही इतिहास रच देंगी. अभी उनके 28 पारियों में 8 अर्धशतक और 47.47 की औसत के साथ 997 रन हैं. इस तरह 3 रन बनाते ही वह WPL की पहली खिलाड़ी हो जाएंगी, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 1000 रन बनाए हैं. वहीं, ब्रंट 7 रन बनाते ही किसी भी आईपीएल सीजन में 500 रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन जाएंगी. अभी उनके नाम 9 पारियों में 70.42 की औसत के साथ 493 रन दर्ज हैं, जिनमें 5 अर्धशतक है.

शेफाली वर्मा के नाम पर दर्ज होगी बड़ी उपलब्धि

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज शेफाली वर्मा के नाम फाइनल मुकाबले में बड़ी उपलब्धि दर्ज हो सकती है. अगर वह 1 छक्का और लगाती हैं तो WPL में 50 छक्के लगाने वाली वह पहली खिलाड़ी बन जाएंगी.

दिल्ली ने लगातार दो मैचों में मुंबई को हराया

दिल्ली ने इस सीजन लगातार दो मैचों में मुंबई को हराया है. उसने 28 फरवरी को बेंगलुरु में खेले गए मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की. इसके पहले, 15 फरवरी को वडोदरा में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 2 विकेट से हराया था. पिछले सीजन में 5 मार्च को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने 29 रनों से जीत दर्ज की थी. इस तरह पिछले तीन मुकाबलों में दिल्ली का पलड़ा मुंबई पर भारी है. मुंबई और दिल्ली के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से मुंबई ने 3, जबकि दिल्ली ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर?

मुंबई की तरफ से जिन खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी, उनमें नैट सीवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज, हरमनप्रीत कौर, अमेलिया केर, अमनजोत कौर और सजीवन सजना शामिल हैं. वहीं, दिल्ली की तरफ से जिन खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी होंगी, उनमें मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, निकी प्रसाद, सारा ब्रायस और शिखा पांडे शामिल हैं.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख