Begin typing your search...

DC ने MI से हिसाब किया बराबर, WPL में अपने पहले ही मुकाबले में छाई यह खिलाड़ी

WPL 2025 के दूसरे मैच में DC ने MI को अंतिम गेंद पर 2 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. इससे पहले, 2024 में DC को MI ने अंतिम गेंद पर शिकस्त दी थी. इस तरह से DC ने हिसाब बराबर कर लिया. मुंबई ने 164 रन बनाए थे, जिसे दिल्ली ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अपना पहला ही मैच खेल रही खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

DC ने MI से हिसाब किया बराबर, WPL में अपने पहले ही मुकाबले में छाई यह खिलाड़ी
X

Niki Prasad: बेंगलुरु का मैदान था... साल था 2024... मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले गए मैच में मुंबई ने अंतिम बॉल पर जीत दर्ज की थी. 15 फरवरी को वडोदरा में फिर दोनों टीमें आमने सामने थीं. इस बार DC ने MI को आखिरी गेंद पर हराकर 2024 का हिसाब बराबर कर लिया. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनीं- निकी प्रसाद.. निकी का यह WPL में पहला ही मैच था. वह हाल ही में अंडर-19 टी-20 वर्ल्डकप जीतने वाली महिला टीम की कैप्टन हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इस पर मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए नाट सीवर ब्रंट के 80 और कप्तान हरमनप्रीत कौर के 42 रनों की बदौलत 19.1 ओवर में 164 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली ने अंतिम गेंद पर 165 रन बनाकर 2 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इससे पहले, दिल्ली ने कभी भी 165 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया था. वहीं, MI के खिलाफ भी WPL में 165 रनों का टारगेट हासिल करने वाली DC पहली टीम बन गई है.

सदरलैंड ने 3.1 ओवर में 34 रन देकर लिए 3 विकेट

DC की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनाबेल सदरलैंड ने 3.1 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि शिखा पांडेय को 2 विकेट मिले. वहीं, एलिस कैप्सी और मिनु मणि को 1-1 विकेट मिला. मुंबई की तरफ से ब्रंट ने 59 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं, कौर ने 22 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए.

शेफाली वर्मा ने 18 गेंदों पर बनाए 43 रन

दिल्ली की तरफ से शेफाली वर्मा ने 18 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा, निकी प्रसाद ने 33 गेंदों पर 35 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. मुंबई की तरफ से हेली मैथ्यूज और अमीलिय केर ने 2-2, जबकि ब्रंट, सजीवन सजना और शबनम इस्माइल ने 1-1 विकेट चटकाए.

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में DC को जीत के लिए 10 रन बनाने थे. निकी प्रसाद और राधा यादव क्रीज पर थीं. इस ओवर को सजना ने डाला था.

पहली गेंद- निकी प्रसाद ने चौका लगाया. अब 5 गेंदों पर 6 रन चाहिए.

दूसरी गेंद- निकी प्रसाद ने 2 रन लिया. अब 4 गेंदों पर 4 रन चाहिए.

तीसरी गेंद- निकी प्रसाद ने 1 रन लिया. अब 3 गेंदों पर 3 रन चाहिए.

चौथी गेंद- राधा यादव ने 1 रन लिया. अब 2 गेंदों पर 2 रन चाहिए.

पांचवी गेंद- निकी प्रसाद अमेलिया केर के हाथों कैच आउट हो गईं. अब 1 गेंद पर 2 रन चाहिए.

छठी गेंद- अरुंधती रेड्डी ने 2 रन लिया. इसी के साथ DC ने MI को 2 विकेट से हरा दिया.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख