Richa Ghosh की तूफानी पारी से RCB ने रचा इतिहास, WPL में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
WPL 2025 का 14 फरवरी को आगाज हुआ. रिचा घोष की तूफानी पारी की बदौलत पहले मैच में आरसीबी ने गुजरात जाएंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात की तरफ से रखे गए 202 रनों के लक्ष्य को बेंगलुरु ने 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया. रिचा घोष की 237 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद लोगों को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई.

वूमेन प्रीमियर लीग 2025 का 14 फरवरी को धमाकेदार आगाज हुआ. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए, जिसे बेंगलुरु ने 18.3 ओवर में 202 रन बनाकर हासिल कर लिया. यह WPL के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज था. बेंगलुरु की तरफ से रिचा घोष ने 237 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ महज 27 गेंदों पर नाबाद 64 की तूफानी पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
रिचा घोष ने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए. कनिका आहूजा भी 13 गेंदों पर 230 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 4 चौकों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए. एलिसा पेरी ने भी 34 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन की आक्रामक पारी खेली. वहीं घोष को आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद लोगों को मेन्स टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर की फिफ्टी की बदौलत 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मूनी ने 42 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाए. वहीं, कप्तान गार्डनर ने भी 37 गेंदों पर 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए.
WPL में सफलतापूर्वक पीछा किए गए टारगेट
आरसीबी से पहले मुंबई इंडियंस ने पिछली सीजन में गुजरात के ही खिलाफ 191 रनों का टारगेट हासिल किया था. यह मैच दिल्ली में खेला गया था. वहीं, ब्रेबोर्न स्टेडियम में RCB ने गुजरात के ही खिलाफ 2023 में 189 रनों का, यूवी वॉरियर्स ने 2023 में ही गुजरात के खिलाफ 179 रनों का और मुंबई ने 2024 में बेंगलुरु के खिलाफ 172 रनों का टारगेट सफलतापूर्वक हासिल किया था.
एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स और जायंट्स द्वारा बनाए गए 403 रन WPL के किसी भी मैच में सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले संस्करण में इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुए मैच में 391 रन बने थे.
आरसीबी ने पहली बार बनाया 200 से ज्यादा रन
आरसीबी ने इस मैच में पहली बार 200 से ज्यादा रन बनाए. वहीं, गुजरात ने WPL का चौथा सबसे बड़ा टोटल बनाया.
WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम है. उसने आरसीबी के खिलाफ 2023 में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे. डीसी ने इसी साल यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे. वहीं, मुंबई ने गुजरात के खिलाफ 2023 में ही 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे. अब आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए हैं. गुजरात ने 2023 में भी आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे.
गार्डनर ने की सोफी डिवाइन के रिकॉर्ड की बराबरी
गार्डनर ने आरसीबी के खिलाप 79 रन की नाबाद पारी में 8 छक्के लगाए. यह सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं. डिवाइन ने 2023 में गुजरात के खिलाफ 36 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से 99 रन बनाए थे.
रिचा घोष ने रचा इतिहास
रिचा घोष ने नंबर 5 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले, 2023 में गुजरात के खिलाफ यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने 72 रन बनाए थे. घोष का स्ट्राइक रेट (237.03) 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बैटरों में तीसरा सबसे ज्यादा है. उनसे पहले डिवाइन ने 275 और शेफाली वर्मा ने 271.42 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज
घोष ने 23 गेंदों पर फिफ्टी लगाई. यह किसी भी आरसीबी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज और डब्ल्यूपीएल का पांचवां सबसे तेज अर्धशतक है. गुजरात की सोफिया डंकले के नाम सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2023 में आरसीबी के खिलाफ महज 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. वहीं, शेफाली वर्मा ने डीसी की तरफ से जीजी के खिलाफ 19 गेंदों पर, डिवाइन ने आरसीबी की तरफ से जीजी के लिए 20 गेंदों पर और हरमनप्रीत कौर ने मुंबई की तरफ से गुजरात के खिलाफ 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था.
WPL में आरसीबी के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी
रिचा घोष और कनिका आहूजा के बीच नाबाद 93 रन की साझेदारी WPL में आरसीबी के लिए तीसरी सबसे बड़ी और डब्ल्यूपीएल इतिहास में पांचवें विकेट या उससे कम के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले, 2024 में दिल्ली में गुजरात के खिलाफ यूपी वारियर्स के लिए दीप्ति शर्मा और पूनम खेमनार के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद 109 रन की साझेदारी हुई थी. एलिस पेरी और राघवी बिष्ट के बीच 86 रन की साझेदारी डब्ल्यूपीएल में आरसीबी के लिए तीसरे विकेट या उससे कम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.