Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने रुपये? ICC ने कर दिया खुलासा
चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी आठ साल बाद हो रही है, इसलिए इनाम की रकम में भी भारी वृद्धि हुई है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों में से हर एक को 1.08 करोड़ रुपये (125,000 डॉलर) निश्चित रूप से मिलेंगे. बता दें कि पुरस्कार राशि 2017 संस्करण की तुलना में 53% बढ़कर अब लगभग 59.93 करोड़ रुपये (6.9 मिलियन डॉलर) हो गई है.

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से वनडे क्रिकेट का मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. टीम इंडिया समेत सभी टीमों ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. लेकिन इस बार इनाम कितना मिलेगा इस पर अब तक सस्पेंस बरकरार था. लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है. जी हां ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इनाम की राशि का एलान करदिया है जो कि इस बार पहले की तुलना में कहीं ज्यादा है.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी आठ साल बाद हो रही है, इसलिए इनाम की रकम में भी भारी वृद्धि हुई है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों में से हर एक को 1.08 करोड़ रुपये (125,000 डॉलर) निश्चित रूप से मिलेंगे. बता दें कि पुरस्कार राशि 2017 संस्करण की तुलना में 53% बढ़कर अब लगभग 59.93 करोड़ रुपये (6.9 मिलियन डॉलर) हो ई है.
ICC ने एलान किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम को लगभग 19.45 करोड़ रुपये यानी 2.24 मिलियन डॉलर का भव्य पुरस्कार मिलेगा. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी टूर्नामेंट की उपविजेता को करीब 9.7 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा. इसके अलावा, सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी करीब 4.8 करोड़ रुपये (560,000 डॉलर) मिलने वाले हैं.
बता दें कि 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी, जिसे पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की कप्तानी में जीता था, की कुल पुरस्कार राशि 4.5 मिलियन डॉलर थी, जिसमें विजेता को 2.2 मिलियन डॉलर मिले थे.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली आठ टीमों में से हर एक को प्रत्येक मैच जीतने पर लगभग 29.5 लाख रुपये मिलेंगे. पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को लगभग 3 करोड़ दिए जाएंगे, जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को लगभग 1.2 करोड़ मिलेंगे.
1996 के बाद से यह पहला मौका है जब पाकिस्तान आईसीसी के किसी टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. 2025 के संस्करण में आठ टीमें होंगी जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा और हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली टीमें हैं.