Begin typing your search...

सिडनी टेस्ट में क्या पूरी तरह बदली दिखेगी टीम इंडिया? आखिर क्यों उठ रहे सवाल

India vs Australia Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए उन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि सिडनी में टीम इंडिया बदली हुई दिखाई दे सकती है.

सिडनी टेस्ट में क्या पूरी तरह बदली दिखेगी टीम इंडिया? आखिर क्यों उठ रहे सवाल
X
( Image Source:  ANI )

India vs Australia Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के हाथों चौथे टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं. रोहित और विराट का बल्ला इस सीरीज में खामोश ही रहा है. रोहित तो डबल डिजिट में पहुंचने में भी नाकाम हो रहे हैं. अभी तक उनका सर्वोच्च स्कोर 10 रन रहा है. कोहली भी पर्थ के शतक को छोड़ दें तो रन बनाने के लिए जूझते नजर आए हैं. ऐसे में दोनों के रिटायरमेंट की मांग होने लगी है. सिडनी टेस्ट में हमें टीम इंडिया बदली हुई दिख सकती है.

भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने और डब्ल्यूटीस फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखने के लिए हर हाल में सिडनी में खेला जाने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच जीतना होगा. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने का सुझाव दिया है.

कोहली नंबर 5 पर करें बैटिंग

बासित अली ने कहा कि कोहली को नंबर 4 की जगह पर नंबर 5 पर बैटिंग करनी चाहिए. उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को नंबर 4 पर बैटिंग करने के लिए भेजा जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोहली नंबर 4 पर रन बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. वे एक ही शॉट पर आउट हो रहे हैं.

लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर कोहली आउट हो रहे हैं. इससे उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की भी मांग हो रही है. अली ने कहा कि रोहित पहले मिडिल ऑर्डर, फिर ओपनिंग करने उतर आते हैं, लेकिन कोहली के बारे में कोई नहीं सोचता. सब डरते हैं. टीम मैनेजमेंट भी कोहली का बैटिंग ऑर्डर बदलने से डरता है. ऐसे में द्रविड़ जैसे कद के व्यक्ति की जरूरत है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से

बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. अगर अंतिम मैच ड्रॉ होता है या भारत को हार मिलती है, तो उसका बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का भी सपना टूट जाएगा. आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख