जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार अंदाज में किया नए साल का वेलकम, अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ हासिल की बड़ी उपलब्धि
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में वह कारनामा कर दिखाया है, जो उनसे पहले किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया था. जी हां... सही सुना आपने.. आईसीसी की तरफ से जारी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह ने नंबर वन की पोजिशन पर अपनी स्थिति को और मजबूत करते हुए अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Jasprit Bumrah Number 1 Test Bowler: नए साल 2025 का आगाज टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के शानदार हुआ है. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 9 विकेट चटकाने के बाद आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है. बुमराह इस समय टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज है. उनके इस समय 907 रेटिंग अंक है. यह किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा दर्ज की गई अब तक का सबसे अधिक रेटिंग अंक है.
इससे पहले बुमराह 904 अंकों के साथ नंबर वन की पोजिशन पर मौजूद थे. टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके रविचंद्रन अश्विन के भी 904 रेटिंग अंक थे. बुमराह अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड के साथ सार्वकालिक सूची में 17वे नंबर पर आ गए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड दोनों के लिए बुमराह को शॉर्टलिस्ट किया है. इंग्लैंड के गेंदबाज सिडनी बार्न्स (932) और जॉर्ज लोहमैन (931) एक सदी से भी पहले ऑल-टाइम रैंकिंग में सबसे आगे हैं. इसके बाद इमरान खान (922) और मुथैया मुरलीधरन (920) तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
पांचवें नंबर पर हैं पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस , ग्लेन मैकग्राथ के साथ 914 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. वे इस 837 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 52 रन देकर 6 विकेट लेने वाले मार्को जानसन पांचवें नंबर पर है. वहीं, मोहम्मद अब्बास 23 वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
13 मैचों में बुमराह ने चटकाए 71 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने इस साल 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत के साथ कुल 71 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 8 टी-20 में उनके नाम 15 विकेट है. इस दौरान उनका औसत 8.26 है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में बुमराह अब तक 38 मेडन ओवर फेंकते हुए 141.2 ओवर में 12.83 की औसत के साथ 30 विकेट ले चुके हैं.
टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग
- जसप्रीत बुमराह (907)
- जोश हेजलवुड (843)
- पैट कमिंस (837)
- कैगिसो रबाडा (832)
- मार्को जानसन (803)
- मैट हेनरी (782)
- नाथन लियोन (772)
- प्रभात जयसूर्या (768)
- नोमान अली (751)
- रविंद्र जडेजा (750)
टेस्ट टीम रैकिंग
- ऑस्ट्रेलिया
- भारत
- साउथ अफ्रीका
- इंग्लैंड
- न्यूजीलैंड
- श्रीलंका
- पाकिस्तान
- वेस्टइंडीज
- बांग्लादेश
- आयरलैंड