कौन हैं प्रियांश आर्य, गुरजापनीत सिंह और वैभव सूर्यवंशी? जिन पर हुई पैसों की बारिश
IPL Mega Auction: प्रियांश आर्य, गुरजपनीत सिंह और वैभव सूर्यवंशी ने दिखा दिया कि उम्र और अनुभव की कमी भी असाधारण प्रतिभा के सामने बाधा नहीं बन सकती. आईपीएल 2025 में इन तीनों खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, और इनके सफर ने क्रिकेट के मैदान में नई ऊर्जा का संचार किया है.

IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 की नीलामी में तीन खिलाड़ियों का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा – प्रियांश आर्य, गुरजपनीत सिंह और वैभव सूर्यवंशी. इन तीनों युवा क्रिकेटरों ने न सिर्फ अपने खेल से प्रभावित किया बल्कि नीलामी में मोटी रकम में बिककर हर किसी का ध्यान खींचा. आइए जानते हैं इन तीनों के बारे में विस्तार से.
प्रियांश आर्य: दिल्ली का धमाकेदार बल्लेबाज
23 वर्षीय प्रियांश आर्य, एक बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज, ने आईपीएल 2025 की नीलामी में इतिहास रच दिया. दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद, प्रियांश को पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा.
प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में 10 पारियों में 608 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 198.69 था. इस दौरान उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक जड़े. सबसे खास प्रदर्शन तब हुआ जब उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के गेंदबाज मनन भारद्वाज के एक ओवर में छह छक्के मारे. इसके अलावा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने अपनी प्रतिभा को साबित किया.
गुरजपनीत सिंह: पंजाब से चेन्नई तक का सफर
6 फीट 3 इंच लंबे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में 2.2 करोड़ रुपये की कीमत पर जगह बनाई. पंजाब के लुधियाना में जन्मे गुरजपनीत ने क्रिकेट की बारीकियां तमिलनाडु में सीखी.
रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए अपने पहले ही मैच में उन्होंने दूसरे इनिंग्स में 6 विकेट लेकर सौराष्ट्र की टीम को 94 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 2023 सीजन में 15 विकेट लेकर शीर्ष गेंदबाजों में अपना नाम दर्ज कराया.
वैभव सूर्यवंशी: आईपीएल का सबसे युवा चेहरा
13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. बिहार के इस युवा बल्लेबाज और धीमे बाएं हाथ के स्पिनर को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा.
वैभव ने इस साल रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया और भारत U19 टीम के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक जड़ा. वह उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए आयोजित एशिया कप में भी शामिल थे. भले ही उन्होंने अब तक घरेलू क्रिकेट में बड़ा योगदान नहीं दिया है, लेकिन उनकी प्रतिभा ने चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजी का ध्यान आकर्षित किया.