ICC Champions Trophy 2025 के लिए Team India का कब होगा एलान? सामने आ गई डेट, नोट कर लें
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से होने जा रहा है. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगा. वहीं, पाकिस्तान के साथ उसकी भिड़ंत 23 फरवरी को होगी. सभी की निगाहें टीम इंडिया के स्क्वाड पर टिकी हुई हैं कि आखिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान कब किया जाएगा. अब डेट सामने आ गई है.

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का एलान शनिवार (18 जनवरी) को मुंबई में किया जाएगा. इसी दौरान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन किया जाएगा. टीम का एलान करने के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर व वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीठ की चोट के कारण सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं करने वाले जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं. चयनकर्ता यह देखेंगे कि वे नॉकआउट से पहले पूरी तरह से ठीक हो पाते हैं या नहीं.
20 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगा भारत
भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. इसके बाद, वह 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगा. टीम इंडिया अपना अंतिम लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी.
6 फरवरी से शुरू होगी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज
इससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो रही है. दूसरा मैच 9 फरवरी, जबकि तीसरा और अंतिम मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फॉर्म के लिए जूझते नजर आए रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करेंगे. उन्होंने 2023 के वनडे वर्ल्डकप में भारत को फाइनल तक पहुंचाया था.
क्या करुण नायर को टीम में मिलेगी जगह?
यह देखने वाली बात होगी कि विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चार शतक लगाने वाले करुण नायर को टीम में शामिल किया जाता है या नहीं. नायर ने विदर्भ को अपनी बल्लेबाजी के दम पर फाइनल तक पहुंचाया है. उन्होंने 752 रन बनाए हैं. वे इस टूर्नामेंट में अब तक 5 शतक लगा चुके हैं.