Begin typing your search...

'मैं और अर्जुन तेंदुलकर...', पृथ्वी शॉ ने शेयर किया 2011 क्रिकेट वर्ल्डकप की यादें

पृथ्वी शॉ ने 2011 क्रिकेट वर्ल्डकप से जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया है. उन्होंने कहा कि मैं 2011 विश्व कप का फाइनल देखने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आया था. मैं उस समय 11 साल का था. मेरे साथ मेरा दोस्त अर्जुन तेंदुलकर भी था. हम दोनों यहां बैठे थे और उस खेल को लाइव देखा था. शॉ ने कहा कि मुझे अभी भी वह क्षण याद है, जब हमने विश्व कप जीता था.

मैं और अर्जुन तेंदुलकर..., पृथ्वी शॉ ने शेयर किया 2011 क्रिकेट वर्ल्डकप की यादें
X
( Image Source:  X )

Prithvi Shaw Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 में वनडे वर्ल्डकप जीता था. इससे पहले, भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्डकप जीता था. 2011 में भारत ने 28 साल बाद ट्रॉफी उठाई थी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस दौरान पृथ्वी शॉ और अर्जुन तेंदुलकर भी वहां मौजूद थे. उस समय शॉ की उम्र केवल 11 साल थी.

पृथ्वी शॉ ने अब उस पल को याद किया है, जब उन्होंने अपने दोस्त अर्जुन के साथ भारत को विश्व कप उठाते हुए देखा था. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की 50वीं वर्षगांठ समारोह की पूर्व संध्या पर शॉ ने वानखेड़े में अपनी पहली मेमोरी को याद किया.

'मैं 2011 विश्व कप देखने के लिए यहां आया था'

शॉ ने कहा, मेरी पहली मेमोरी जो मुझे याद है, और यह मेरे जीवन भर के लिए है, वह तब की है, जब मैं 2011 विश्व कप देखने के लिए यहां आया था. मैं उस समय 11 साल का था. मैं और मेरा दोस्त अर्जुन तेंदुलकर, हम दोनों यहां बैठे थे और उस खेल को लाइव देखा था. शॉ ने कहा कि मुझे अभी भी वह क्षण याद है, जब हमने विश्व कप जीता था. वह मेरा पहला मौका था.

'शॉ ने 2018 में भारत को अंडर 19 विश्व कप खिताब दिलाया'

शॉ को मुंबई के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माना जाता रहा है. हालांकि, उनका करियर वैसा नहीं रहा, जैसा उन्होंने उम्मीद की थी. सचिन तेंदुलकर को अपने बेटे के साथ अपनी आंखों के सामने विश्व कप उठाते हुए देखने वाले शॉ को कुछ साल बाद ऐसा ही कुछ देखने को मिला था. हालांकि यह जूनियर स्तर पर था. शॉ ने 2018 में भारत को अंडर 19 विश्व कप खिताब दिलाया था. इसमें शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह भी शामिल थे.

पिछले कुछ समय से शॉ अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया है. इसकी मुख्य वजह अनुशासनहीनता मानी जा रही है. हालांकि, शॉ ने पिछले कुछ महीनों में काफी मुश्किलें झेली हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी में भी उन्हें कोई नहीं खरीदा गया. अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो वे गोवा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख