Begin typing your search...

सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं विराट कोहली! समझिए कैसे

भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली अपने सीनियर सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुके हैं और जल्द ही एक और नया कारनामा करने वाले हैं.

सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं विराट कोहली! समझिए कैसे
X
Virat Kohli
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 11 Sept 2024 10:43 PM

Virat Kohli

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में कमबैक करने जा रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें भारत के 16 सदस्यीय स्क्वॉड में चुना गया है. कोहली ने इंग्लैंड संग 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से व्यक्तिगत कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था. अब वह 9 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे. भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.

कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन पूरा करने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज में 58 रन बना लेते हैं, तो वह मास्टर ब्लास्टर को पछाड़ सबसे तेज 27,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दें कि कोहली के नाम पहले से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16,000, 17,000, 18,000, 19,000, 20,000, 21,000, 22,000, 23,000, 24,000, 25,000, 26,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

सचिन-संगाकारा-पोटिंग के क्लब में होंगे शामिल

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली एक और बड़ा कारनामा कर सकते हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार प्लस रन बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बनेंगे. अब तक यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और रिकी पोटिंग ही कर पाए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ी पारी रन

सचिन तेंदुलकर 782 34357

कुमार संगाकारा 666 28017

रिकी पोटिंग 668 27483

विराट कोहली 591 26942

बांग्लादेश सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 3 टेस्ट मैच खेलेगी. किवी टीम के खिलाफ कोहली का बल्ला चलता है, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोटिंग को भी पछाड़ सकते हैं. अभी वह पोटिंग से 543 रन पीछे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल

अगला लेख