Begin typing your search...

'टेस्ट क्रिकेट देखने का मेरा सफर खत्म...' Virat Kohli की रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए फैंस

Virat Kohli Retirement: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने यह जानकारी दी. पोस्ट पढ़कर उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए. एक ने लिखा, यहीं पर टेस्ट क्रिकेट देखने का मेरा सफर खत्म हुआ, बहुत-बहुत धन्यवाद कप्तान. सोशल मीडिया पर विराट ट्रेंड कर रहे हैं और उनके फैंस उनके लिए इमोशनल पोस्ट लिख रहे हैं.

टेस्ट क्रिकेट देखने का मेरा सफर खत्म... Virat Kohli की रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए फैंस
X
( Image Source:  ANI )

Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार 12 मई को फैंस को बड़ा झटका दिया है. कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान किया है. इससे उनके फैंस बहुत दुखी नजर आ रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया था. अब क्रिकेटर के दीवानों के लिए यह दूसरी बुरी खबर है.

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा रिटायरमेंट के बारे में जानकारी दी और एक पोस्ट लिखा. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. अब इसे अलविदा कहने का समय आ गया. विरोट की पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं और काफी दुखी नजर आ रहे हैं.

विराट ने किया पोस्ट

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली ने पोस्ट लिखा, टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा. उन्होंने कहा, सफेद जर्सी में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत माहौल, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देख पाता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं.

यूजर्स का रिएक्शन

विराट की पोस्ट पढ़कर उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए. एक ने लिखा, यहीं पर टेस्ट क्रिकेट देखने का मेरा सफर खत्म हुआ, बहुत-बहुत धन्यवाद कप्तान. एक्स पर एक ने लिखा, एक सपने वाले लड़के से लेकर दिलों के राजा तक - विराट, आपने इतिहास रच दिया है.

तीसरे ने लिखा, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में क्रांति ला दी और एक लीजेंड की तरह चले गए. किंग विराट कोहली, आपको बहुत याद किया जाएगा.

चुपचाप ले लिया फैसला

एक्स यूजर ने लिखा, यह व्यक्ति खचाखच भरे स्टेडियम, जयकारों और एक महान खिलाड़ी की विदाई का हकदार था, लेकिन यह व्यक्ति चुपचाप चला गया, भारत के लिए खेलने वाला अब तक का सबसे निस्वार्थ खिलाड़ी.

एक सम्मान, एक विशेषाधिकार, किंग कोहली को सफेद कपड़ों में देखना एक फ्लेक्स.

एक ने कहा, विराट कोहली के बिना टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा. आज मेरा एक हिस्सा आधिकारिक रूप से मर गया.

प्रिंस कुमार नाम के यूजर ने लिखा, क्या हुआ तेरा वादा Test क्रिकेट

टेस्ट क्रिकेट कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा. यह दुखद है.

वो शख्स जिसने मुझे क्रिकेट से प्यार करवाया.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजविराट कोहली
अगला लेख