Begin typing your search...

Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, भावुक होकर लिखा- मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया

Virat Kohli etirement From Test Cricket: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 36 वर्षीय कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक शामिल हैं.

Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, भावुक होकर लिखा- मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया
X
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 12 May 2025 12:43 PM IST

Virat Kohli etirement From Test Cricket: Virat Kohli ने भारतीय क्रिकेट टीम को एक युग दिया, जिसके बाद आज उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और संन्यास ले लिया. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई यानी कि सोमवार को आधिकारिक तौर पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने 2011 में पहली बार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था. हालांकि, कोहली अब भी वनडे क्रिकेट में अपना विराट रूप दिखाते नजर आते रहेंगे.

विराट कोहली ने बड़े भावुक होकर अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा. सफ़ेद जर्सी में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं.'

'हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा'

उन्होंने आगे लिखा, 'जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है. मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.'

एक युग का अंत -BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया, लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. टीम इंडिया में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.'

विराट कोहली के टेस्ट करियर पर एक नजर

विराट कोहली की पहली बड़ी टेस्ट सीरीज भी 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में ही थी, जब उन्होंने एडिलेड में दो शतक बनाए. इसके बाद मेलबर्न और सिडनी में शतक जड़े और सीरीज में 86.50 की औसत से 692 रन बनाए. तब तक वे भारत के टेस्ट कप्तान भी बन चुके थे.

भारत ने कोहली की अगुवाई में 68 मैचों में से 40 जीते और सिर्फ 17 में हार का सामना करना पड़ा. 40 जीत ने कोहली को भारत का अब तक का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बना दिया. 2018 में इंग्लैंड का दौरा में वह पांच टेस्ट मैचों में दोनों पक्षों में टॉप रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने दो शतकों के साथ 59.30 की औसत से 583 रन बनाए.

अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने 2016 में 75.93, 2017 में 75.64, 2018 में 55.08 और 2019 में 68.00 की औसत से रन बनाए. 2016 और 2018 के बीच की अवधि के दौरान विराट कोहली ने 35 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 14 शतक और 8 अर्द्धशतक के साथ 66.59 की औसत से 3596 रन बनाए.

अगला लेख