मार्क्स सिर्फ कागज के नंबर हैं... CBSE रिजल्ट 2025 के बीच विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट फिर हुई वायरल
CBSE कक्षा 10 और 12 के 2025 के परिणाम जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली की 10वीं कक्षा की पुरानी मार्कशीट फिर से वायरल हो रही है. यह मार्कशीट यह साबित करती है कि सफलता का रास्ता सिर्फ परफेक्ट मार्क्स से नहीं बनता. यह एक प्रेरणादायक संदेश है उन लाखों छात्रों के लिए, जो हर परीक्षा में नंबरों के दबाव से जूझते हैं. कोहली की कहानी बताती है कि अगर आप अपने जुनून को पहचानें, उसे समर्पण के साथ जिएं, तो कोई मार्कशीट आपकी सफलता को नहीं रोक सकती.

Virat Kohli CBSE Marksheet Viral: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 2025 के कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित किए जाने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की 10 क्लास की मार्कशीट एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई है. ये वही मार्कशीट है, जिसे IAS अधिकारी जितिन यादव ने 9 अगस्त 2023 को ट्विटर (अब X) पर साझा की थी.
IAS जितिन यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “अगर सफलता सिर्फ अंकों पर निर्भर करती, तो आज पूरा देश विराट कोहली का समर्थन नहीं कर रहा होता. सफलता का असली राज है जुनून और समर्पण.”
“मार्क्स सिर्फ कागज़ के नंबर हैं”
यह संदेश छात्रों और अभिभावकों के बीच तेज़ी से वायरल हुआ. एक यूज़र ने लिखा, “मार्क्स सिर्फ कागज़ के नंबर हैं, असली कीमत मेहनत और लगन की होती है.” बता दें कि CBSE के 2025 के परिणामों में कक्षा 10 का पास प्रतिशत 93.66% रहा, जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया.
विराट कोहली को 10वीं में कितने नंबर मिले थे?
विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट के अनुसार, उन्हें अंग्रेजी में 83 अंक (A1 ग्रेड), हिंदी में 75 अंक (B1 ग्रेड), गणित में 51 अंक (C2 ग्रेड), विज्ञान और टेक्नोलॉजी में 55 अंक (C1 ग्रेड), सामाजिक विज्ञान में 81 अंक (A2 ग्रेड) और इंट्रोडक्टरी आईटी में 74 अंक (C2) ग्रेड मिला था.
नंबरों से किसी का भविष्य तय नहीं होता
इस मार्कशीट ने एक बार फिर इस बहस को जन्म दे दिया है कि स्कूल के नंबरों से किसी की असली प्रतिभा या भविष्य तय नहीं होता. विराट कोहली ने औसत अंक लाने के बावजूद क्रिकेट में दुनिया का सबसे बड़ा नाम बना लिया. यह उदाहरण छात्रों के लिए प्रेरणा बन गया है कि अगर किसी में जुनून और समर्पण हो, तो वो किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकता है. CBSE अब रिलेटिव ग्रेडिंग सिस्टम अपना रहा है, जिससे छात्रों पर नंबरों का दबाव कम हो और प्रतिस्पर्धा संतुलित हो.
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे कोहली
दिल्ली के एक सामान्य स्कूल से निकलकर कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की और 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए. उन्होंने हाल ही में टेस्ट से संन्यास लेने का एलान किया. वे भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे.