टेस्ट से संन्यास के बाद भक्ति में लीन Kohli, राम मंदिर और हनुमान गढ़ी में किए दर्शन; देखें विरुष्का Video
टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के बाद विराट कोहली अब लगातार आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं. हाल ही में वे पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे. इससे पहले वे वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे थे. विराट का यह आध्यात्मिक रुख उनके जीवन में एक गहरे बदलाव की ओर इशारा करता है, जहां वे मैदान से बाहर आत्मिक शांति और संतुलन की तलाश में हैं.

क्रिकेट के मैदान पर आक्रामकता, जुनून और जुनून के साथ खेलने वाले विराट कोहली अब ज़िंदगी के एक और अध्याय में प्रवेश कर चुके हैं - आध्यात्मिक शांति और आत्मचिंतन की ओर. टेस्ट क्रिकेट से विदाई के बाद विराट कोहली की यह नई यात्रा एक खिलाड़ी से साधक बनने की ओर उनके झुकाव को दर्शाती है.
हाल ही में विराट कोहली अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. दोनों श्रद्धा के साथ मंदिर परिसर में पहुंचे, माथा टेका, और मंदिर के पुजारियों से आशीर्वाद लिया. पुजारियों ने उन्हें माला और अंगवस्त्र भेंट किए. इस मौके पर अनुष्का ने सिर पर दुपट्टा ओढ़ रखा था और विराट पारंपरिक क्रीम रंग के कुर्ते-पाजामे में नजर आए.
वृंदावन की भक्ति यात्रा
अयोध्या से कुछ ही दिन पहले कोहली और अनुष्का वृंदावन में देखे गए थे. उन्होंने वहां प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के श्री राधा केलि कुंज आश्रम में तीन घंटे बिताए. इस दौरान उन्होंने आध्यात्मिक चर्चाएं कीं और आत्मिक शांति की खोज को लेकर संत के उपदेशों को गंभीरता से सुना. संत ने विराट से पूछा, "क्या तुम अब संतुष्ट हो?" इस पर विराट और अनुष्का ध्यानपूर्वक सुनते दिखे.
इसके बाद उन्होंने संत प्रेमानंद जी के गुरु गौरांगी शरण महाराज के आश्रम का भी दौरा किया. यह पूरी यात्रा महज धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि विराट के जीवन में एक बदलाव की कहानी बयां करती है, एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने दुनियावी सफलताओं के बाद अब आत्मा की ओर रुख किया है.
मैदान के बाहर विराट का नया अवतार
विराट कोहली ने अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया, वो किसी साधारण खिलाड़ी के बस की बात नहीं है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के तुरंत बाद आध्यात्मिक स्थलों की ओर उनका झुकाव यह साबित करता है कि असली शांति सिर्फ रनों और ट्रॉफियों से नहीं, भीतर की तृप्ति से आती है.
इस आध्यात्मिक यात्रा के बीच विराट की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उनका प्रदर्शन भी जारी है. हाल ही में जब विराट की हेलमेट पर बॉल लगी, तब अनुष्का शर्मा काफी चिंतित दिखीं, यह एक पत्नी की भावनाओं और विराट की मैदान से भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है.
पारिवारिक जीवन भी साधना की छांव में
विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी. दोनों की बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ और हाल ही में 15 फरवरी 2024 को उन्होंने बेटे अकाय का स्वागत किया. दो बच्चों के माता-पिता बनने के बाद विराट-अनुष्का का यह धार्मिक और पारिवारिक संतुलन उन्हें एक आदर्श दंपति की छवि में भी प्रस्तुत करता है.
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली ने जिस प्रकार आध्यात्मिक जीवन की ओर कदम बढ़ाया है, वह उनके चाहने वालों के लिए एक प्रेरणा है. यह दर्शाता है कि खेल हो या जीवन, सच्चा संतुलन भीतर की शांति से ही आता है. मैदान का शेर अब भक्ति की राह पर है, और यह यात्रा उतनी ही सम्मानजनक और ऐतिहासिक बनती जा रही है, जितनी उनकी क्रिकेटिंग पारी थी.